

लखनऊ। मैन ऑफ द मैच शैलेंद्र सिंह (82) और शैलेंद्र पी. सिंह (51) की शानदार पारियों की सहायता से लखनऊ कोल्ट्स ने वर्षा से बाधित द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग में कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को 72 रन से मात दी।
पार्थ रिपब्लिक स्कूल स्टेडियम पर गीली पिच के चलते निर्धारित 32 ओवर के मैच में लखनऊ कोल्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 189 रन बनाए ही थे कि बारिश शुरू हो गई।
द्वितीय फूलमती-ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट लीग
शैलेेंद्र सिंह (82 रन, 64 गेंद, 11 चौके, दो छक्के) और शैलेंद्र पी. सिंह (51 रन, 44 गेंद, 4 चौके, दो छक्के) ने अर्धशतक जड़े। कल्याणपुर स्ट्राइकर्स से नागेंद्र अवस्थी ने दो जबकि आकाश पाल ने एक विकेट चटकाया। हालांकि जब बारिश रूकी तो अंपायरों ने पिच की स्थिति देखने के बाद कल्याणपुर स्ट्राइकर्स को 18 ओवर में 136 रन बनाने का लक्ष्य दिया लेकिन टीम 18 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 64 रन ही बना सकी। टीम की लचर बल्लेबाजी इस कदर रही कि सत्यम मिश्रा (11) ही दहाई का आंकड़ा पार करते हुए सर्वाधिक रन बना सके। लखनऊ कोल्ट्स से विनय मिश्रा व अभिषेक पाण्डेय ने तीन-तीन विकेट चटकाए। अनुज सिंह को एक विकेट मिला।