स्पोर्ट्स
NZvIND: दूसरे टी-20 में जानिए किसकी होगी छुट्टी-किसे मिलेगा मौका

पहले टी-20 में न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को उसकी सबसे बड़ी हार दी। अब भारतीय टीम पर दबाव है। भारी दबाव। दबाव है सीरीज बचाने का। दबाव है अपना विजयी रथ बरकरार रखने का। दबाव तो संतुलित प्लेइंग का भी होगा, क्योंकि अगर शुक्रवार को होने वाला दूसरा मैच गंवा दिया तो तीन मैच की टी-20 सीरीज भी हाथ से निकल जाएगी।

टी-20 की सबसे बड़ी हार के बाद दूसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी उम्मीद है। ऐसे में ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में क्या होगी टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह। क्या रोहित शर्मा दूसरे मैच में कोई नई रणनीति के साथ उतरेंगे या फिर पहले टी-20 वाले उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव।

टी-20 की सबसे बड़ी हार के बाद दूसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग इलेवन में बदलाव की पूरी उम्मीद है। ऐसे में ऑकलैंड के ईडन पार्क मैदान में क्या होगी टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह। क्या रोहित शर्मा दूसरे मैच में कोई नई रणनीति के साथ उतरेंगे या फिर पहले टी-20 वाले उन्हीं 11 खिलाड़ियों पर लगेगा दांव।
ओपनिंग में रोहित शर्मा और शिखर धवन
वेलिंग्टन में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी बुरी तरह से नाकाम रही थी। रोहित-धवन दोनों ही बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो दोनों ही बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।
वेलिंग्टन में पहाड़ जैसे स्कोर का पीछा करने उतरी रोहित शर्मा और शिखर धवन की जोड़ी बुरी तरह से नाकाम रही थी। रोहित-धवन दोनों ही बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। दूसरे मुकाबले में जीत हासिल करनी है तो दोनों ही बल्लेबाजों को बड़ी पारी खेलनी होगी।
धोनी ही निभाएंगे विकेटकीपर की भूमिका
टी-20 की सबसे बड़ी हार में भी महेंद्र सिंह धोनी अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अंतिम तक संघर्ष किया। बावजूद इसके वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। कारण साफ है, उनका खराब स्ट्राइक-रेट। अगर भारत को दूसरे मैच में जीतना है तो माही को मारना होगा। हालांकि विकेटकीपिंग वही करते नजर आएंगे।
टी-20 की सबसे बड़ी हार में भी महेंद्र सिंह धोनी अकेले ऐसे बल्लेबाज थे जिन्होंने अंतिम तक संघर्ष किया। बावजूद इसके वह टीम को जीत नहीं दिला पाए। कारण साफ है, उनका खराब स्ट्राइक-रेट। अगर भारत को दूसरे मैच में जीतना है तो माही को मारना होगा। हालांकि विकेटकीपिंग वही करते नजर आएंगे।
विजय शंकर होंगे बाहर?
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय मीडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। विजय शंकर ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं था। टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले शंकर से पहले मैच में गेंदबाजी नहीं कराई गई, ऐसे में विराट की जगह टीम में शामिल हुए शुभमन गिल को टी-20 डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टी-20 में भारतीय मीडिल ऑर्डर बुरी तरह से फेल रहा था। विजय शंकर ने बेहतर प्रदर्शन किया, लेकिन वह जीत के लिए काफी नहीं था। टीम में बतौर ऑलराउंडर खेलने वाले शंकर से पहले मैच में गेंदबाजी नहीं कराई गई, ऐसे में विराट की जगह टीम में शामिल हुए शुभमन गिल को टी-20 डेब्यू का मौका दिया जा सकता है।
खलील की जगह सिराज?
हार्दिक ने भले ही बल्ले से पिछले मैच में कुछ कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन गेंदबाजी में दो विकेट जरूर निकाले थे। हार्दिक बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते हैं लिहाजा उनसे कुछ अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। पहले मुकाबले में सभी गेंदबाजों की लगभग बराबर ही पिटाई हुई थी। भुवनेश्वर कुमार-खलील अहमद भी काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में खलील की जगह मोहम्मद सिराज को आजमाया जा सकता है।
हार्दिक ने भले ही बल्ले से पिछले मैच में कुछ कमाल नहीं दिखाया हो लेकिन गेंदबाजी में दो विकेट जरूर निकाले थे। हार्दिक बतौर ऑलराउंडर टीम में खेलते हैं लिहाजा उनसे कुछ अच्छी पारी की उम्मीद रहेगी। पहले मुकाबले में सभी गेंदबाजों की लगभग बराबर ही पिटाई हुई थी। भुवनेश्वर कुमार-खलील अहमद भी काफी महंगे साबित हुए थे। ऐसे में खलील की जगह मोहम्मद सिराज को आजमाया जा सकता है।
संभावित प्लेइंग इलेवन:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, महेंद्र सिंह धोनी (विकेटकीपर), ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद सिराज
यह महज हमारा आंकलन है। असल प्लेइंग इलेवन शुक्रवार को मैच से ठीक पहले टॉस के बाद ही पता लगेगा।