मनोरंजन
गली बॉय के प्रमोशन में आलिया की इन ड्रेसेज ने जीता लोगों का दिल, आप वैलेंटाइन पर कर सकते हैं ट्राई

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट एक उम्दा एक्ट्रेस होने के साथ साथ फैशन क्वीन भी हैं। आए दिन वह अपने लुक और कपड़ों को लेकर सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। इन दिनों वह रणवीर सिंह के साथ अपनी आने वाली फिल्म ‘गली बॉय’ के प्रमोशन में जुटी हैं। इस दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक जबरदस्त आउटफिट्स पहने हैं। आइए एक नजर डालते हैं आलिया की ड्रेसेज पर…

अपने इस लुक के लिए आलिया ने शिमरी मैटलिक क्रॉप टॉप के साथ मैचिंग बैगी पैंट कैरी कर रखी है, जिसमें वह बेहद स्टनिंग लग रही हैं। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने न्यूड मेकअप के साथ ट्रांसपेरेंट पंप हील्स कैरी किए हैं।
अपनी फिल्म को प्रमोट करने के लिए आलिया हाल ही में मल्टीकलर कॉटन स्ट्रिप वी नेक मैक्सी ड्रेस में नजर आईं। उनकी यह खूबसूरत ड्रेस Missoni ब्रांड की है। अपने लुक को पूरा करने के लिए उन्होंने बालों को कर्ल कर रखा है और साथ में व्हाइट स्ट्रेपी हील्स कैरी कर रखी हैं। इस वैलेंटाइन आप भी आलिया का यह लुक कॉपी कर सकती हैं।
कपिल के शो में अपनी फिल्म को प्रमोट करने पहुंची आलिया ने सिल्वर क्रॉप जैकेट और मैचिंग पैंट कैरी कर रखी थी। आप भी आलिया की तरह क्रॉप जैकेट ट्राई कर सकती हैं। वहीं मैटेलिक इन दिनों काफी फैशन में हैं। बता दें आलिया का यह ड्रेस ब्रिटिश लेबल Fyodor Golan के कलेक्शन से हैं, लेकिन आप भी आलिया का यह लुक आसानी से रिक्रिएट कर सकती हैं।
व्हाइट क्रॉप टॉप के साथ ब्लैक लेदर पैंट और ब्लैक शूज में बेहद स्टनिंग लग रहीं हैं आलिया। उनका यह आउटफिट Annakiki Bhatt के कलेक्शन से है। आप चाहें तो अपनी जॉगर पेंट के साथ क्रॉप टॉप कैरी कर कुछ ऐसा लुक कर सकती हैं।
आलिया बेज कलर के इस फ्रंट बटन्ड स्ट्रैप ड्रेस में सिंपल और स्टनिंग लग रही हैं। अपने इस लुक को उन्होंने नेचुरल मेकअप के साथ कंप्लीट किया है।