फोन चार्ज पर लगाकर ईयर फोन से गाने सुनने पर युवक की ऐसे हुई खतरनाक मौत
थाईलैंड के चोनबुरी प्रांत में रहने वाले एक युवको को फोन चार्ज पर लगाकर ईयर फोन से गाने सुनना महंगा पड़ गया। बताया जा रहा है कि रात को सोते समय युवक कान में ईयर फोन लगाकर गाने सुन रहा था। इस दौरान करंट लगने से युवक की मौत हो गई। मीडिया खबरों के अनुसार मृतक युवक का नाम क्रिस्टाडा सुपोल बताया जा रहा है। जिसकी उम्र करीब 24 साल है।
वहीं स्थानीय मीडिया के अनुसार युवक ने ईयरफोन के स्पीकर को मुंह मे दबा रखा था। और उसी दौरान बिजली का झटका लग गया। जिससे उसकी मौत हो गई. खबरों के अनुसार यह शख्स चोनबुरी प्रांत में किराए से रहता था। मामले का खुलासा उस समय हुआ जब मकान मालिक उनके घर पहुंचा।
और उसने बेड पर मृतक की बॉडी देखी। वहीं उसने युवक के शव को देखकर पुलिस को सूचना दी। जहां मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्ट के लिए भिजवा दिया। बताया जा रहा है कि युवक का कान का हिस्सा बुरी तरह से जला हुआ था।
जिससे देखकर लग रहा था कि युवक की मौत करंट लगने से हुई है। पुलिस ने बताय कि युवक के पास सैमसंग का मोबाइल फोन था, लेकिन चार्जर लोकल कंपनी का था। जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है।
वहीं इस युवक की मौत के बाद पुलिस ने एक जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि इस शख्स की मौत से अन्य लोगों को सबक लेना चाहिए। कंपनी के अलावा किसी अन्य चार्जर का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। नहीं तो इंसान को इसकी कीमत जान देकर चुकानी पड़ सकती है।