दस्तक टाइम्स / एजेंसी मेरठ. खरखौदा थाना क्षेत्र के दो गांव काजीपुर और घोसीपुर के ग्रामीणों के बीच बाइक से स्टंटबाजी को लेकर बुधवार की रात सांप्रदायिक तनाव हो गया। आरोप है कि घोसीपुर के ग्रामीणों ने काजीपुर पर हमला बोलकर फायरिंग की। मारपीट और बवाल में एक दारोगा को भी चोटें आई है। सांप्रदायिक बवाल की सूचना मिलते ही कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने देर रात हालात पर काबू पाए। पुलिस ने तनाव को देखते हुए काजीपुर गांव में पीएसी तैनात कर दी है।पुलिस का कहना है कि बवालियों को चिन्हित किया जा रहा है और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। काजीपुर के ग्रामीणों का कहना है कि गांव के संदीप, राहुल के साथ कई युवक बुधवार देर शाम वापस गांव की ओर आ रहे थे, रास्ते में घोसीपुर के युवक बाइक से स्टंटबाजी कर रहे थे। स्टंटबाजी का काजीपुर के युवकों ने विरोध किया तो घोसीपुर के युवकों ने उनके साथ मारपीट कर दी। मेरठ को स्मार्ट सिटी योजना में शामिल कराने के लिए आगे आई आम आदमी पार्टीमेरठ: क्रिकेट के विवाद में युवक की मैदान में ही चाकुओं से हत्यामेरठ की ग्रेजुएट लड़की चंडीगढ़ में लड़कों को दोस्त बनाकर बिकवाती थी ड्रग्स , गिरफ्तारग्रामीणों का कहना है कि बुधवार देर रात घोसीपुर गांव के युवक अपने गांव से अन्य ग्रामीणों को साथ लेकर काजीपुर पहुंचे और वहां फायरिंग शुरू कर दी। आरोप है कि उन्होंने दर्जनों राउंड फायरिंग की। इस बीच बवाल की सूचना पर थाना खरखौदा के अलावा दो अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई। आरोप है कि बवालियों ने पुलिस पर भी पथराव किया। मौके पर पहुंचे एसपी देहात कैप्टन एमएम बेग ने किसी तरह स्थिति नियंत्रण में की। एसओ खरखौदा पीयूष दीक्षित ने बताया कि पथराव के दौरान एक दारोगा को चोटें लगी है।आरोप है कि अल्पसंख्यक बाहुल्य गांव घोसीपुर के ग्रामीणों की ओर ज्यादा बवाल किया गया। जिस वक्त बवाल हुआ उस वक्त एसएसपी दिनेश चंद्र दूबे पुलिस लाइन में क्राइम मीटिंग ले रहे थे। एसएसपी ने गांव में एक कंपनी पीएसी लगाने के आदेश कर दिए। एसपी देहात ने दोनों गांवों में गश्त की और जिम्मेदार लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। एसपी देहात ने एसओ खरखौदा पीयूष दीक्षित को इस मामले में बवालियों को चिन्हित कर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस मामले में दोनों पक्षों की ओर से एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी गई है।