लखनऊस्पोर्ट्स

न्यायिक अधिकारियों के खेलकूद के विजेताओ को मिले पुरस्कार

लखनऊ। केडी सिंह बाबू स्टेडियम में रविवार को प्रदेश भर से आए न्यायिक अधिकारियों के खेलकूद संपन्न हो गए। तीन दिवसीय आयोजन में बैडमिंटन, एथलेटिक्स, टेबल टेनिस, टेनिस, ब्रिज, शतरंज एवं कैरम की स्पर्धाएं आयोजित की गई। समापन पर इलाहाबाद उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति गोविंद माथुर ने विजयी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया। इस मौके पर यूपी न्यायिक अधिकारियों की स्पोर्ट्स मीट की पुस्तक का विमोचन भी किया गया।

आखिरी दिन बैडमिंटन की तरह हुई स्पर्धाओं के तहत रिटायर एकल वर्ग में दर्शन लाल शर्मा विजेता और राम दास उपविजेता बने, जबकि युगल वर्ग में दर्शन लाल शर्मा और राम दास की जोड़ी विजेता बनी, जबकि अफताब और अरुण कुमार की जोड़ी उपविजेता बनी। पुरुष एकल वर्ग में जितेंद्र सिंह ने खिताब कब्जाया, जबकि रमेश चंद्रा उपविजेता बने। पुरुष युगल वर्ग में जितेंद्र सिंह और सुनील की जोड़ी विजेता और अभिषेक चतुर्वेदी व मो नसीम की जोड़ी उपविजेता बनी। पुरुष वेटरन एकल में रनंजय वर्मा और युगल वर्ग में अक्षय दुबे और रनंजय वर्मा की जोड़ी चैंपियन बनी। पुरुष सुपर वेटरन एकल वर्ग में नवीन श्रीवास्तव और युगल वर्ग में नवीन और वीर नायक की जोड़ी विजेता बनी। महिला एकल वर्ग में सुमन को हराकर योगिता चैंपियन बनी, जबकि युगल वर्ग में मानू कालिया और रीमा महरोत्रा की जोड़ी विजेता बनी। महिला वेटरन एकल वर्ग में प्रेमकाला सिंह ने बाजी मारते हुए खिताब जीता, जबकि युगल वर्ग में प्रेमकाला और सरोज यादव की जोड़ी चैंपियन बनी।

Related Articles

Back to top button