सीरिया की मिसाइल बटालियन पर आईएस का कब्जा
दमिश्क (एजेंसी)। सीरिया में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) के आतंकवादियों ने पूर्वी प्रांत दियर अल-जोअर में एक सैन्य एयरबेस के मिसाइल बटालियन पर कब्जा कर लिया है। आतंकवादी समूह ने बुधवार को यह दावा किया। एक ऑनलाइन बयान में आईएस के आतंकवादियों ने कहा कि बुधवार को एयरबेस पर उसके दो आत्मघाती हमलावरों के हमले के बाद उसने मिसाइल बटालियन पर कब्जा कर लिया। बयान में दावा किया गया है कि हमले में 9० सीरियाई सैनिक और अधिकारी मारे गए। इसी बीच सीरिया में काम करने वाली ब्रिटेन के मानवाधिकार समूह सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने कहा कि बेस पर बुधवार को भीषण लड़ाई हुई।
समूह के मुताबिक, सूचनाओं से संकेत मिलता है कि आईएस आतंकवादियों ने मिसाइल बटालियन पर कब्जा कर लिया, जो एयरबेस के दक्षिणपूर्व में स्थित है। पर्यवेक्षक समूह ने कहा कि आईएस हवाईक्षेत्र पर कब्जे की फिराक है, लेकिन उसके प्रयास विफल रहे हैं। दियर अल-जोअर से आ रही खबरों पर सरकारी मीडिया ने कोई टिप्पणी नहीं की है, जबकि सरकार समर्थित समा टेलीविजन ने कहा कि बेस पर मौजूद सुरक्षाबलों ने भीषण हमले से बेस का बचाव किया है।