
उत्तर प्रदेशस्पोर्ट्स
यूपी की जीत में अंकुर का इकलौता गोल

यूपी की टीम ने पहले हाफ में विपक्षी टीम पर अपना दबाव बनाए रखा। पहले हाफ में दोनों टीमों की ओर से गोल करने के कई अच्छे प्रयास किए गए लेकिन सफल नहीं हो सके। वहीं मैच के दूसरे हाफ में यूपी के खिलाड़ियों ने रणनीति बदलकर खेलना शुरु किया। इसका उन्हें फायदा भी तब हुआ जब टीम ने अंकुर के एकमात्र गोल के सहारे 1-0 से बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही।