जीवनशैली
स्टार्टर में बनाइए बीटरूट पीनट्स टिक्की
एक नज़र
- रेसिपी क्विज़ीन : इंडियन, स्टार्टर्स
- कितने लोगों के लिए : 2 – 4
- समय : 15 से 30 मिनट
- मील टाइप : वेज, पार्टी
आवश्यक सामग्री
-
- दो बीटरूट (चुकंदर)
-
- दो आलू (उबले हुए)
-
- आधी छोटी कटोरी पीनट्स ( भुनी हुई)
-
- आधी शिमला मिर्च (बारीक कटी हुई)
-
- एक छोटा कटोरी पनीर (कद्दूकस किया हुआ)
-
- एक बड़ा चम्मच कॉर्न फ्लोर
-
- एक छोटा चम्मच लाल मिर्च पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच धनिया पाउडर
-
- एक छोटा चम्मच गरम मसाला
-
- नमक स्वादानुसार
-
- तेल तलने के लिए
विधि
– सबसे पहले एक कटोरी में बीटरूट को धोकर अच्छे से कद्दूकस कर लें.
– अब इसमें उबले आलू, शिमला मिर्च और पनीर डालकर अच्छे से मिलाएं.
– इसके बाद इसमें भुनी हुई मूंगफली डालकर अच्छे से मिक्स कर लें.
– लाल मिर्च पाउडर, धनिया पाउडर, गरम मसाला और नमक मिलाएं.
– मिश्रण के तैयार होने के बाद इसमें कॉर्न फ्लोर मिस्क करें.
– मीडियम आंच पर एक तवे पर तेल डालकर गरम करने के लिए रखें.
– तेल के गरम होते ही थोड़ा सा मिश्रण लेकर हथेलियों के बीच रखकर टिक्की का शेप दें.
– हथेलियों को चिकना करना बिल्कुल न भूलें.
– तेल के गरम होते ही टिक्कियां डालकर दोनों साइड से करारा सेंक लें.
– तैयार है बीटरूट पीनट्स टिक्की. प्याज के लच्छों और हरी चटनी के साथ सर्व करें.