जीवनशैली

Valentine Day: हार्ट शेप पिज्जा के साथ मनाएं इस दिन को और भी खास

पिज्जा खाने का मन किसका नहीं करता? और अगर ये हार्ट शेप का हो तो कोई कैसे खुद को रोक सकता है. अगर आप भी चाहते हैं किसी के दिल में अपनी जगह बनाना तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता.

Valentine Day: हार्ट शेप पिज्जा के साथ मनाएं इस दिन को और भी खास एक नज़र

  • रेसिपी क्विज़ीन : इटैलियन
  • कितने लोगों के लिए : 1 – 2
  • समय : 15 से 30 मिनट
  • मील टाइप : वेज, पार्टी

आवश्यक सामग्री

    • दो रेडीमेड पिज्जा बेस
    • चार चम्मच पिज्जा सॅास
    • दो बड़ा चम्मच मोज्जरेला चीज (कद्दूकस किया हुआ)
    • एक शिमला मिर्च (छोटे टुकड़ों में कटी हुई)
    • दो छोटे टमाटर, टुकड़ों में कटे हुए
    • आधी छोटी कटोरी कॉर्न

सजावट के लिए

    • एक बड़ा चम्मच ऑरिगेनो
    बड़ा चम्मच चिली फ्लेक्स

विधि

– सबसे पहले ओवन को 250 डिग्री सेंटीग्रेड पर प्री-हीट कर लें.
– अब पिज्जा बेस को हार्ट शेप कटर से हार्ट शेप्स में काट लें और तुरंत ही इन शेप्स को बेकिंग शीट पर रखते जाएं.
– सभी पिज्जा बेस पर पिज्जा सॉस लगाएं और साथ ही इन पर शिमला मिर्च, टमाटर, कॉर्न और चीज स्प्रेड करें.
– तैयार बेस को प्री-हीटेड ओवन में 10 से 15 मिनट के लिए बेक करने रख दें.
– तय समय के बाद माइक्रोवेव का स्विच बंदकर इसे बाहर निकालें.
– तैयार है वेलेंटाइन स्पेशल हार्ट शेप पिज्जा. ऑरिगेनो और चिली फ्लेक्स छिड़ककर फटाफट सर्व करें.

नोट:
– आप चाहें तो इसमें मशरूम भी डाल सकते हैं.

Related Articles

Back to top button