ऑस्ट्रेलिया का भारत दौरा: चयन 15 को, सीनियर खिलाड़ियों को मिल सकता है आराम
नई दिल्ली।क्रिकेट विश्व कप 2019 का आगाज 30 मई से हो रहा है । विश्व कप से पहले भारत को अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। पहला मैच 24 फरवरी को खेला जाएगा।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच दो मैच की टी-20 सीरीज के बाद पांच वनडे की सीरीज खेली जानी है। इसके लिए 15 फरवरी को टीम इंडिया का चयन होगा। चयन समिति की मुंबई में होने वाली इस बैठक में चयनकर्ताओं का ध्यान वर्कलोड मैनेजमेंट पर होगा, क्योंकि यह सीरीज 30 मई से शुरू हो रहे विश्व कप से पहले संभवत: भारत की सीमित ओवरों की आखिरी सीरीज होगी। सूत्रों की मानें तो सीनियर खिलाड़ी रोहित शर्मा और शिखर धवन को आराम दिया जा सकता हैं। ऐसे में केएल राहुल और अजिंक्य रहाणे को ओपनर के तौर पर आजमाया जा सकता है।
विराट कोहली की टीम में वापसी हो सकती है। इसके अलावा तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को भी आराम दिया जा सकता है। चयन समिति इस बात का भी ध्यान रखेगी कि इस तरह की टीम न चुने जिससे ऑस्ट्रेलिया को फायदा हो। चयन समिति के लिए टीम में सही संतुलन बनाना बड़ी चुनौती होगी। हम सभी जानते हैं कि भारतीय टीम लगातार खेल रही है। गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह की वापसी तय है जिन्होंने न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान आराम किया था। उमेश यादव की भी वापसी हो सकती हैं। उन्हें रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन का फल मिल सकता है।
ऑस्ट्रेलिया दौरे का कार्यक्रम
फॉर्मेट- तारीख – जगह – समय
(पहला टी-20) – 24 फरवरी- विशाखापत्तनम – शाम 7:00 बजे से
(दूसरा टी-20) – 27 फरवरी – बेंगलुरु – शाम 7:00 बजे से
(पहला वनडे) – 02 मार्च – हैदराबाद – दोपहर 1:30 बजे से
(दूसरा वनडे) – 05 मार्च – नागपुर – दोपहर 1:30 बजे से
(तीसरा वनडे) – 08 मार्च – रांची – दोपहर 1:30 बजे से
(चौथा वनडे) – 10 मार्च – मोहाली – दोपहर 1:30 बजे और पांचवा वनडे – 13 मार्च – दिल्ली – दोपहर 1:30 बजे से