व्यापार

इंडियन बैंक ने एफडी पर ब्याज दर घटाई

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
Indian Bankचेन्नई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने मियादी जमा (एफडी) पर ब्याज दर में 0.25 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। यह आज से लागू होगी। चेन्नई के बैंक ने बयान में कहा, “हमने 181 दिन और इससे अधिक की मियादी जमा पर ब्याज दरों में 0.25 से 0.50 प्रतिशत की कटौती की है। यह कटौती 11 सितंबर, 2015 से प्रभावी होगी।”

Related Articles

Back to top button