अन्तर्राष्ट्रीय

ट्रंप के पूर्व सहयोगी मनाफोर्ट ने अभियोजकों से झूठ बोला : जज

वॉशिंगटन : अमेरिका के एक न्यायाधीश ने अपने फैसले में कहा है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पूर्व चुनाव प्रचार प्रमुख पॉल मनाफोर्ट अभियोजकों से झूठ बोलकर विशेष अधिवक्ता रॉबर्ट मुलर के साथ हुए अपने समझौते का उल्लंघन किया है। अमेरिकी डिस्ट्रिक्ट जज ऐमी बर्मन जैकसन ने अपने फैसले में कहा कि मनाफोर्ट ने एफबीआई, मुलर के कार्यालय और एक ग्रैंड जूरी के समक्ष कई झूठे बयान दिए। उल्लेखनीय है कि मुलर 2016 अमेरिका चुनाव में रूसी हस्तक्षेप की जांच का नेतृत्व कर रहे हैं।

न्यायाधीश बर्मन जैकसन ने कहा कि इस बात के पर्याप्त साक्ष्य हैं कि मनाफोर्ट ने एक रूसी राजनीतिक कंस्लटेंट कोंसटैनटिन किलिमनिक के साथ अपने संबंधों और अन्य चीजों के बारे में झूठ बोला था। जज ने साथ ही यह भी कहा कि मनाफोर्ट ने दो अन्य मामलों में भी झूठ बोला। इस फैसले का अर्थ है कि मनाफोर्ट जो जून से वर्जिनिया की एक जेल में बंद हैं, उन्हें अब और भी कड़े दंड भुगतने पड़ सकते हैं।

Related Articles

Back to top button