फीचर्डराष्ट्रीय

प्रधानमंत्री मोदी ने जनता से मांगी माफी

दस्तक टाइम्स / एजेंसी
mtचंडीगढ़ः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अपने चंडीगढ़ दौरे दौरान चंडीगढ़ निवासियों को पेश आईं मुश्किलों पर खेद प्रकट किया। प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर इस संबंधी लिखते हुए कहा कि स्कूल बंद रहने पर भी उन्हें अफसोस है कि मेरे कारण अाप सभी को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा प्रधानमंत्री ने यह भी लिखा कि उन आधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी जिन्होंने ऐसे इंतज़ाम किए। ज्ञात हो कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मोहाली में चंडीगढ़ हवाईअड्डे के अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल का उद्घाटन करने यहां पहुंचे थे। पंजाब और हरियाणा के राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी,पंजाब के मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल, हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर,चंडीगढ़ की सांसद किरण खेर और कई वरिष्ठ सांसदों ने प्रधानमंत्री के यहां पहुंचने पर उनकी अगवानी की। नए टर्मिनल का उद्घाटन करने के बाद प्रधानमंत्री पोस्ट ग्रैजुएट इंस्टीच्यूट ऑफ मैडीकल एजुकेशन एंड रिसर्च (पीजीआई) के दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर भाग लेने के लिए पहुंचे थे।

Related Articles

Back to top button