मनोरंजन
कार में लड़ पड़े थे आलिया और रणबीर कपूर, रोमांटिक अंदाज में खत्म हुई दूरियां

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट ‘गली बॉय’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में साथ नजर आए थे। फिल्म देखने के बाद जब आलिया सिनेमा हॉल से बाहर निकली थी तो वो अपसेट दिखी थीं। इसके बाद जब दोनों कार में नजर आए थे तो दोनों के बीच कहासुनी देखने को मिली थी। लेकिन इस सब दूरियों को खत्म करते हुए रणबीर कपूर ने पहल की और आलिया भट्ट को एक अनोखा सरप्राइज दिया।

14 फरवरी को बॉलीवुड स्टार्स ने अपने पार्टनर के साथ ‘वैलेंटाइन डे’ पर एंजॉय किया। कई सेलेब्रिटी इस दिन अपने डेट पर स्पॉट किए गए। कई स्टार्स अपने साथी के साथ विदेश यात्रा पर भी निकल गए। इस मौके पर रणबीर कपूर, आलिया भट्ट को प्राइवेट डेट पर ले गए।
बीते दिनों जब आलिया भट्ट से ‘वैलेंटाइन डे’ के प्लान के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने कहा था कि वो अपनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ के सेट पर अमिताभ बच्चन, रणबीर कपूर और अयान मुखर्जी के साथ ये दिन बिताएंगी। लेकिन इस खास मौके पर आलिया सिर्फ रणबीर कपूर के साथ नजर आईं।
रणबीर और आलिया बीते दिन एक प्राइवेट डेट पर पहुंचे थे। खबर है कि ये कपल शेफ हर्ष दीक्षित के रेस्टोरेंट में डिनर के लिए पहुंचे था। हर्ष ने अपने इंस्टाग्राम पर दोनों के साथ एक फोटो पोस्ट की है।
इस तस्वीर के साथ शेफ ने यह भी बताया कि इस कपल ने वैलंटाइंस डे के दिन क्या खास मील लिया। उन्होंने अपनी पोस्ट के साथ लिखा, ‘सभी को हैपी वैलंटाइंस डे। आज के डिनर मेन्यू में रेड चिलीज, अवकाडो, दालचीनी, लहसुन, शतावरी, मशरूम, सैलमन मछली, चॉकलेट, चैरी और वनीला जैसी चीजें शामिल हैं।’
बता दें कि रणबीर-आलिया की अगली फिल्म को अयान मुखर्जी डायरेक्ट कर रहे हैं। फिल्म में अमिताभ बच्चन, नागार्जुन, डिंपल कपाड़िया, दिव्येंदु शर्मा और मौनी रॉय महत्वपूर्ण भूमिका में दिखाई देंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज की जा सकती है।