हर रिश्ते की तरह ही पति-पत्नी का रिश्ता भी दो तरफा होता है जो हमेशा के लिए एक बंधन में बंधे होते हैं। लेकिन अगर इस रिश्ते में कभी भी कोई एक सिरा अपनी पकड़ को ढीला करता है, तो उससे रिश्ते के बिखरने और दरार आने के खतरा बढ़ जाता है। विश्वास और केयर करने से रिश्ते को मजबूत बनाएं रखने में मदद मिलती है। ऐसे में अगर आप अपने पति-पत्नी के रिश्ते या हर रिश्ते को बेहतर और हमेशा के लिए खास बनाना चाहते हैं, तो हमें खुद में और अपनी आदतों में कुछ बदलाव लाने होगें। जिससे हम रिश्ते को बेहतर बना सकें। अगर आप भी अपने रिश्ते को बेहतर और हमेशा खुशहाल के लिए खुशहाल बनाना चाहते हैं, तो आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बता रहे हैं। जिससे रिश्ते में आई दूरियों और गलतफहमियों को दूर करते हुए हमेशा के लिए प्यार और विश्वास के फूलों की खुशबू बिखेर सकते हैं।
पार्टनर के साथ रिश्ते को मजबूत करने के लिए टिप्स :
1.एक-दूसरे का रखें ख्याल
एक-दूसरे का रखें ख्याल आमतौर पर महिलाएं अपने पार्टनर का खाने-पीने से लेकर सेहत और बाकी चीजों का ख्याल रखती है, लेकिन ऐसे में अगर पुरूष भी अपनी पत्नी या पार्टनर का ख्याल रखने लगें, तो इससे रिश्ते में एक-दूसरे के प्रति आने वाली कड़वाहट, चिड़चिड़ापन और अविश्वास को आसानी से खत्म किया जा सकता है।
2.सरप्राइज करें प्लान
अक्सर लोग अपनी रूटीन लाइफ और रोजाना के काम-काज से परेशान होने लगते हैं, जिसका कई बार गुस्सा वो अपने पार्टनर्स में निकाल देते हैं, ऐसा लगातार करने से रिश्ते में दूरियां आने लगती हैं, अगर आप इन सब चीजों से बचना चाहते हैं, तो अपने बिजी शेड्यूल से थोड़ा वक्त निकालकर पार्टनर के साथ क्वॉलिटी टाइम स्पेंड करें, किसी डेट या हॉली डे पर जाएं।
3. फैसलों में पार्टनर को दें अहमियत
जब भी आप अपनी जिंदगी या घर में कोई बड़ा काम या बदलाव करने वाले हो तो ऐसे में अपने पार्टनर से सलाह-मशवरा जरूर लें। इससे जहां आपको अपनी परेशानियों का हल मिलेगा। वहीं पार्टनर को दी जाने वाली अहमियत उसको आपके और करीब लाने में मदद करेगी। जिससे रिश्ते में विश्वास और अपनापन बढ़ेगा।
4. तारीफ करना में न हिचकिचाएं
आमतौर पर लोग कमियां निकालने में एक्सपर्ट होते हैं, लेकिन ऐसे में अगर आप पार्टनर की अच्छे कामों, उनके अच्छे से ड्रेसअप होने पर उनकी तारीफ करते हैं, तो इससे जहां पार्टनर खुश होकर अपने काम को और बेहतर करनें में लग जाता है, तो वहीं रिश्ते में आपसी प्रेम और विश्वास भी बढ़ जाता है।
5. प्यार को जताना न भूलें
वैसे तो अब लोग पहले की तुलना में अपने पार्टनर पर प्यार जताने में कम शर्माते हैं, लेकिन अगर आप ज्वांइट फैमिली में रहते हैं और हमेशा अपने प्यार का एहसास पार्टनर को कराना चाहते हैं, तो ऐसे में आप पार्टनर को प्यार भरा कोई पंसदीदा निक नेम दे सकते हैं, जिसे सिर्फ आप ही बुला सकें। लेकिन नाम ऐसा हो जिसे आप बड़ों के सामने भी ले सकें।