स्पोर्ट्स

NZ vs BAN: इस खिलाड़ी ने तूफानी पारी खेलकर फिर दिलाई न्यूजीलैंड को जीत

इन दिनों भारत और न्यूजीलैंड के बीच वनडे सीरीज खेली जा रही है। तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड की टीम दूसरे वनडे में बांग्लादेश को 8 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ ही वनडे सीरीज में कीवी टीम ने 2-0 से अजेय बढ़त हासिल की   है ।

न्यूजीलैंड टीम के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल ने एक बार फिर ताबड़तोड़ शतक ठोका। इससे पहले उन्होंने पहले में भी शतक लगाकर टीम को जीत दिलाई थी।बांग्लादेश ने पहले 226 रन बनाए । वहीं मैच में मार्टिन गुप्टिल की 118 की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी और कप्तान केन विलियमसन के 65 रनों की नाबाद पारी के दम पर 36.1 ओवर में 2 विकेट खोकर ही लक्ष्य को हासिल कर लिया है।

इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी के लिए मार्टिन गुप्टिल को मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड दिया गया। मुकाबले की बात की जाए तो बांग्लादेश के सलामी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए । महज 16 रन पर दोनों बल्लेबाज़ पवेलियन लौटे। पांच नंबर पर मोहम्मद मिथुन ने 57 और निचले क्रम के बल्लेबाज सब्बीर रहमान ने 43 रन की पारी खेल टीम को मुश्किल से निकाला।

बांग्लादेश की पूरी टीम 49.4 ओवर में 226 पर जानकर ऑलआउट हुई । न्यूजीलैंड के लिए लॉकी फर्गुसन ने सर्वाधिक 43 रन देकर 3 विकेट लिए । गौरतलब हैकि  मार्टिन गुप्टिल की यह फॉर्म  न्यूजीलैंड टीम के लिए बहुत लाभ पहुंचाने  काम कर रही है। इस  जीत सेकीवी टीम के  खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ा  है पिछले दिनों  न्यूजीलैंड को भारत के खिलाफ  वनडे सीरीज में 1-4 से हार का सामना करना पड़ा था । वैसे अब इन जीतों से कीवी टीम का अच्छी वापसी मानी जा रही है ।

Related Articles

Back to top button