राष्ट्रीय

शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए साक्षी महाराज हंसे, राहुल भी हुए ट्रोल

पुलवामा के शहीदों की अंतिम यात्रा के दौरान बीजेपी सासंद साक्षी महाराज हंसते हुए दिखने की वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल हो गए हैं. वहीं दूसरी ओर, दिल्ली में शहीदों के लिए आयोजित श्रद्धांजलि सभा के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मोबाइल फोन इस्तेमाल करने को लेकर भी सोशल मीडिया यूजर्स सवाल उठा रहे हैं.

आपको बता दें कि पुलवामा अटैक में शहीद हुए 40 सीआरपीएफ जवानों को लेकर देशभर के लोगों में गुस्सा है. ऐसे मौके पर नेताओं के व्यवहार को लेकर लोगों ने सोशल मीडिया पर काफी टिप्पणियां की हैं.

कांग्रेस प्रवक्ता प्रियंका चतुर्वेदी ने साक्षी महाराज की तस्वीरें शेयर करते हुए ट्वीट किया- ”Lets here the bhakts now…am sure there is a spin to the beaming pic of the MP. फिर से कहूंगी, शर्म तो इन्हें है नहीं.” वहीं, अन्य यूजर्स ने भी सवाल उठाए.

वहीं, राहुल गांधी को ट्रोल किए जाने पर कुछ यूजर्स ने एक तस्वीर में गृह मंत्री राजनाथ सिंह और रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पर भी गौर करने को कहा. वहीं, कई ने लिखा कि राहुल गांधी श्रद्धांजलि दे चुके थे, इसके बाद उन्होंने जेब से फोन निकाला.

ट्विटर यूजर प्रशांत कुमार ने लिखा- यह शहीद अजीत कुमार आजाद की अंतिम यात्रा थी. देखिए कि बीजेपी एमपी साक्षी महाराज किस तरह ट्रक से हाथ हिला रहे हैं. साक्षी महाराज को ये बताए जाने की जरूरत है कि ये बीजेपी का रोड शो नहीं था.

एक अन्य यूजर कमलदीप ने लिखा कि साक्षी आखिर गाड़ी पर खड़े क्यों हैं? अपनी उपस्थिति दर्ज कराने के लिए, अगर यह जरूरी है, तो उन्हें लोगों के साथ चलने में क्या दिक्कत है?

@RamGopa94979964 ने लिखा- शहादत पर सियासत करना इनकी फितरत में है.. सत्ता, कुर्सी ओर वोट के लिए ये कुछ भी कर सकते हैं. शर्म आनी चाहिए. हालांकि, कई ऐसे भी यूजर्स दिखे जिन्होंने कहा कि इतनी छोटी-छोटी बात पर इस वक्त राजनीति नहीं करनी चाहिए.

Related Articles

Back to top button