जीवनशैली

तेजी से कम करना चाहते हैं मोटापा, तो नाश्ते में शामिल करें यह चीज़

मोटापा आज कल हर किसी की परेशानी बना हुआ है जिसको भी देखो वह मोटापे से परेशान नज़र आ रहा है यह आज कल की जीवन शेली और खानपान की देंन  है हम जिस तरह का खाना खा रहे हैं कभी तला भुना , कभी तेज़ मसाले दार कभी बाहर का खाना खाना और सारा दिन बैठे रहने की जॉब के कारण मोटापा बहुत ज्यादा बढ़ता जा रहा है ।

Woman showing how much weight she lost. Healthy lifestyles concept

आज हम आपको कुछ खास बताने जा रहे हैं आज के अंक में हम आपको बताने जा रहे हैं की कैसे नाश्ते के जरिये भी आप अपना वजन कम कर सकते है आपको इस बात को जानकार हैरानी होगी की नाश्ते के जरिये भी वजन कम किया जा सजता है । पर आपको इसके लिए कुछ चीजों को अपने नाश्ते में शामिल करना होगा । आइये जानते हैं की क्या है वह जिसको नाश्ते मे शामिल करना है जरूरी वजन कम करने के लिए ।

चना और गुड़ खाने से शरीर को आयरन और फाइबर के साथ-साथ भरपूर एनर्जी भी मिलती है। जिससे शरीर का अतिरिक्त फैट बर्न होता है। इसलिए नाश्ते में भीगे हुए चने गुड़ के साथ खाएं।

आंकुरित अनाज का नाश्ता करने से आपको ऊर्जा मिलती है ताकत मिलती है और साथ साथ यह आपका वजन कम करता है साथ ही यह आपका पाचन तंत्र ठीक करने का भी काम करता है ।

पोहा का सेवन करने से पाचन ठीक रहता है साथ ही यह आपकी भूख को भी नियंत्रण में रखता है इससे आप बाहर की एक्सट्रा चीजों का सेवन करने से बचते हैं यह आपका वजन नही बढ्ने देता यह हेल्दी नाश्ते का भी हिस्सा है । दलिए का सेवन हमरी सेहत के लिए बहुत ही अच्छा होता है यह पाचन के साथ आपको गैस की परेशानी लीवर की परेशानी से भी दूर रखता है और यह मोटापा कम करने में बहुत सहायक होता है ।

Related Articles

Back to top button