दो दर्जन बदमाशों ने डाली तीन घरों में डकैती
दस्तक टाइम्स/एजेंसी
लखनऊ। जानकीपुरम के रसूलपुर गांव में बीती रात दो दर्जन बदमाशों ने तीन घरों को निशाना बनाया। घर में घुसे बदमाशों ने जमकर तांडव मचाया। लाठी-डण्डों व धारदार हथियार से लैस बदमाश विरोध करने पर एक युवक की हत्या कर दिये, जबकि पांच लोग घायल हैं। डकैत तीनों घरों से लाखों के जेवरात, नगदी, मोबाइल, लैपटाप सहित अन्य सामान लूट ले गए। बदमाशों के जाने के घण्टों बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन किया। शुक्रवार सुबह मौके पर आईजी जकी अहमद, डीआईजी डीके चैधरी, एसएसपी राजेश पाण्डेय और एएसपी क्राइम ज्ञानप्रकाश चतुर्वेदी भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल की।
जानकीपुरम के रसूलपुर गांव निवासी विजय पाल व्यापारी है। गुरुवार की रात वह पत्नी रीता, बेटी मानवी व यामीनी के साथ घर में सो रहे थे। तड़के करीब डेढ से दो बजे की बीच एकाएक दो दर्जन से ज्यादा बदमाश घर में दाखिल हो गए। विजयपाल ने बताया कि सारे बदमाश लाठी डंडे और धारदार हथियार से लैस थे। दीवार फांदकर घर में घुसे बदमाशों ने पहले सारे लोगों को बुरी तरह मारा पीटा और एक कमरे में बंधक बना दिया। इसके बाद विजयपाल को धमकाकर आलमारी की चाभियां ले ली और लाखों की नगदी व जेवरात लूट लिए। विजयपाल का घर खंगालने के बाद बदमाश पड़ोस में रहने वाले पत्रकार अनुपम के घर का मुख्य दरवाजा तोड़कर घुस गए। धारदार हथियार व लाठी-डण्डे से लैस बदमाशों को देखकर परिजन घबरा गए। इसी बीच बदमाशों ने सभी को बंधक बनाकर अनुपम से अलमारी की चाभी छीन ली। बदमाश अलमारी में रखे हुए 95 हजार नगद, लाखों के जेवरात, लैपटाप, चार मोबाइल सहित अन्य सामान लूट लिए। इसके बाद बदमाश पड़ोस में रहने वाले कपड़ा व्यवसायी अनिल (26) के घर में दाखिल हुए। खटपट की आवाज सुनकर छत पर सो रहे अनिल की नींद टूट गई। डकैतों को देख अनिल ने शोर मचा दिया। इस पर डकैत अनिल पर धारदार हथियार और लाठी-डण्डों से उसके ऊपर हमला कर दिये। हमले में वह गंभीर से घायल हो गया। जिसके बाद डकैत घर में रखा हुए नगदी, जेवरात और अन्य सामान लूट लिए। तीनों घरों में लूटपाट करने के बाद बदमाश फरार हो गए। ग्रामीणों से सूचना पाकर पहुंची पुलिस का कहना है कि कच्छा बनियान या फिर कंजर गिरोह ने वारदात को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है।