आतंकी हमले के विरोध में महिलाओं ने फूँका पकिस्तान का पुतला
लखनऊ : जम्मू कश्मीर के पुलवाला में हुऐ आतंकी हमले के विरोध में भारतीय जनता पार्टी की महिला कार्यकर्ताओ ने मण्डल महामंत्री नीलम तिवारी के नेतृत्व में विधानसभा के सामने पकिस्तान का पुतला फूककर आतंकवाद के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और आतंकवाद को पालने वाले पकिस्तान को मुहतोड़ जवाब देने की केन्द्र सरकार से मांग की है। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा मण्डल महामंत्री नीलम तिवारी ने कहा कि पुलवमा आतंकी घटना से पूरा देश आक्रोशित है। शहीद हुये जवानो को हम शत् शत् नमन करते है। इस आतंकी हमले से किसी माँ ने अपना लाल खोया, किसी ने अपना सिन्दूर, तो किसी ने अपना भाई, भारतवर्ष शहीद हुये जवानो को सलाम करता है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं गृहमंत्री राजनाथ सिंह से हम सब मांग करते है कि विकास रोको पर इनको ठोको, ईट का जवाब पत्थर से देना होगा। सुपर सार्जिकल स्ट्राइक की मांग हिन्दुस्तान का हर नागरिक कर रहा है चाहे वो बूढा हो या नौजवान हो या फिर हम महिलाये और चाहे हिन्दु-मुस्लिम-सिख-ईसाई हो सभी आतंकवाद से मुक्ति पाना चाहते है। गृहमंत्री जब भी लखनऊ आएंगे, हम सभी मिलकर उनसे आतंकवाद के खातमे के लिये एक ज्ञापन भी सोपेगें। पुतला फूकले में अवधेश गुप्ता छोटू, सुजाता कटारिया, मीना प्रजापति, स्नेहलता श्रीवस्ताव, सुनीता सिंह, आशा जेम्स, सावित्री श्रीवस्ताव, राकेश तिवारी, घनानन्द, शमशेर गाजीपुरी हेमलता गुप्ता, मामता श्रीवस्ताव शमिल थे।