झुंपा लाहिड़ी को मिला नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल
वाशिंगटन। भारतीय मूल की अमेरिकी लेखिका और पुलित्जर पुरस्कार विजेता झुंपा लाहिड़ी को अमेरिका के प्रतिष्ठित नेशनल ह्यूमैनिटीज मेडल से सम्मानित किया गया है। व्हाइट हाउस में एक समारोह में राष्ट्रपति बराक ओबामा ने उन्हें और 2० अन्य हस्तियों को इस मेडल से नवाजा। इस मौके पर ओबामा ने काफी हल्के-फुल्के अंदाज में बातें की। चुटकुले भी सुनाए। उन्होंने कहा, ‘‘मैं हमेशा ही लेखकों और वैज्ञानिकों के साथ अच्छा करता हूं। ये मेरे समूह के सदस्य हैं।’’उन्होंने ठहाकों के बीच कहा, ‘‘हमारी महान कवयित्री एमिली डिकिन्सन ने कहा था कि ‘सच्चाई एक मुश्किल से मिलने वाली चीज है। इसे बयान करना सुखद होता है।’ और, यह बात वाशिंगटन में तो और भी सटीक बैठती है।’’इस मौके पर ओबामा के सैन्य सहायक ने कहा कि झुंपा ने लेखन के जरिए भारतीय-अमेरिकियों के अनुभवों का खूबसूरती से वर्णन किया है। बीते महीने ओबामा मैसाचुसेट्स स्थित मारथा वाइनयार्ड द्वीप रिसार्ट पर छुप्तियां मनाने गए थे। तब वह अपने साथ झुंपा का उपन्यास द लोलैंड ले गए थे।