अजब-गजब
‘रिश्ते ऊपर वाला बनाता है’ ये हुई पुरानी बात, अब यहाँ रोबोट बनवा रहे है जोड़ियां

अब तक तो आपने सुना था कि जोड़ियां ऊपर वाला बनाता है, लेकिन दुनिया में एक ऐसा देश भी है, जहां ये सब बातें पुरानी हो गई हैं। यहां ऊपर वाला नहीं बल्कि रोबोट लोगों के रिश्ते जोड़ रहे हैं।

हाल ही में जापान की राजधानी टोक्यो में जीवन साथी खोजने के लिए एक प्रोग्राम आयोजित किया गया, जिसमें लड़के-लड़कियों के अलावा कई रोबोट्स ने भी हिस्सा लिया। दरअसल, रोबोट्स उन युवक-युवतियों की बातें उन तक पहुंचा रहे थे, जो एक-दूसरे से बात करने में शरमा रहे थे।
टोक्यो स्थित आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स और अन्य तकनीक पर काम करने वाली कंटेंट इनोवेशन प्रोग्राम (सीआईपी) एसोसिएशन ने यह प्रोग्राम आयोजित किया था, जिसमें 25 से 39 साल के 28 लड़के-लड़कियों ने हिस्सा लिया। हैरानी की बात तो ये है कि इन रोबोट्स की वजह से इस प्रोग्राम में चार जोड़ियां भी बन गईं।
बता दें कि रोबोट्स के अंदर लड़के-लड़कियों से संबंधित उनकी इच्छा, शौक और जॉब जैसी जानकारियां फीड की गई थीं और उसी के आधार पर इस प्रोग्राम में भाग लेने वालों से सवाल पूछे गए। कंटेंट इनोवेशन प्रोग्राम के एक अधिकारी ने बताया कि रोबोट्स ऐसे लोगों की मदद कर रहे हैं, जो अपनी शादी की बात नहीं कर पाते या फिर बात करने में शरमाते हैं।
इस कार्यक्रम में भाग लेने वाली एक युवती ने बताया कि मुझे रोबोट्स की मदद से वैसा ही जीवन साथी मिली, जिसकी मैं इच्छा रखती थी। वहीं, एक अन्य युवक ने बताया कि रोबोट ने मेरी काफी मदद की, उसने लड़की के सामने मेरे बारे में सब कुछ समझा और बता दिया और मुझे इस दौरान कुछ भी कहने की जरूरत नहीं पड़ी।
जापान में इस तरह के कार्यक्रम अक्सर होते रहते हैं, जिनमें लोग अपने-अपने पार्टनर्स ढूंढते हैं। इसे जापानी भाषा में ‘कोनकात्सु’ कहा जाता है। लेकिन ऐसा पहली बार हुआ है, जब इस तरह के प्रोग्राम में दो लोगों की बातें एक-दूसरे तक पहुंचाने के लिए रोबोट की मदद ली गई।