अजब-गजब
माइकल जैक्सन की तरह दिखने के लिए युवक ने खर्च किए 21 लाख रुपये

माइकल जैक्सन एक प्रसिद्ध अमेरिकी पॉप सिंगर थे, जिन्हें ‘किंग ऑफ पॉप’ के नाम से भी जाना जाता है। उनके निधन को 9 साल बीत चुके हैं, लेकिन आज भी दुनियाभर में उनके कई दीवाने हैं। उनकी दीवानगी इस कदर है कि लोग उनकी ही तरह गाना और डांस करना चाहते हैं। यहां तक कि लोग उनकी ही तरह दिखना भी चाहते हैं। उन्हीं में से एक हैं अर्जेंटीना के रहने वाले लियो ब्लैंको, जो खुद को माइकल जैक्सन का सबसे बड़ा फैन बताते हैं।

22 वर्षीय लियो ब्लैंको को माइकल जैक्सन से इतना प्यार है कि उन्होंने उनकी तरह दिखने के लिए खुद पर 21 लाख रुपये खर्च कर दिए। बीते 7 सालों में उन्होंने 11 बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है, ताकि वह माइकल जैक्सन की तरह दिख सकें।
लियो ने महज 15 साल की उम्र में ही ये तय कर लिया था कि वो माइकल जैक्सन की तरह ही दिखना चाहते हैं। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, ‘मैंने बीते 7 साल में प्लास्टिक सर्जरी और कॉस्मेटिक की दूसरी प्रक्रियाओं पर 30,000 डॉलर खर्च किए हैं।’ यह रकम भारतीय मुद्रा के हिसाब से 21 लाख रुपये से भी ज्यादा होती है।
लियो के मुताबिक, उन्होंने सिर्फ अपने नाक की ही चार बार प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। इसके अलावा उन्होंने अपनी ठुड्डी और जबड़े की भी सर्जरी करवाई है। हालांकि वह अभी भी अपने लुक से संतुष्ट नहीं हैं। उन्हें लगता है कि अभी भी उन्हें खुद में कुछ बदलाव करने की जरूरत है।
लियो खुद को माइकल जैक्सन का सबसे बेहतरीन हमशक्ल बनाना चाहते हैं। लियो कहते हैं कि उन्होंने अपना तन, मन और धन तीनों माइकल जैक्सन का सबसे बेहतरीन हमशक्ल बनाने में लगा दिया है।
लियो अपना लुक बदलकर खुश तो हैं, लेकिन यह बदलाव उनके परिवार को थोड़ा परेशान करने वाला है। लियो की मां का कहना है कि वो हमेशा अपने बेटे के इस बदलाव से चिंतित रहती हैं। वह बताती हैं, ‘कभी भी मैं लियो को देखती हूं तो सोच में पड़ जाती हूं कि क्या ये मेरा बेटा लियो ही है’।