टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
राज्य स्तरीय जूनियर बालिका हाकीः लखनऊ हास्टल की जीत का सिलसिला जारी
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/dd-3.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/dd-3-300x188.jpg)
दूसरे हॉफ में लखनऊ हास्टल से पीताम्बरी ने 40वें व 53वें मिनट में मैदानी गोल दागा जबकि अर्चना भारद्वाज द्वारा 59वें मिनट में दागे गोल से लखनऊ हास्टल ने 5-0 की बढ़त बना ली जो अंत तक कायम रही। दिन के पहले मैच में झांसी मंडल ने सहारनपुर मंडल को 3-0 से मात दी। विजेता के लिए मोहिनी कुशवाहा ने 13वें व 25वें मिनट में और रीतू ने 10वें मिनट में गोल किया। दूसरे मैच में मिर्जापुर मंडल ने पलक के 13वें मिनट में किए एकमात्र गोल से अयोध्या मंडल को 1-0 से मात दी। तीसरे मैच में मेरठ मंडल ने गोरखपुर मंडल को 3-0 से मात दी। वहीं आजमगढ़ मंडल ने कानुपर मंडल को 3-1 से हराया। आजमगढ़ से 14वें मिनट में नीलिमा कुमारी, 23वें मिनट में रिषिता राय और 46वें मिनट में प्रतिभा कुमारी ने गोल किया। कानपुर से 21वें मिनट में प्रिया ने एकमात्र गोल किया। वहीं झांसी मण्डल ने अयोध्या मंडल 5-0 से मात दी। टीम के लिए रश्मि रैकवार (छठां व सातवां मिनट) और मनीषा कुशवाहा (18वां व 35वां मिनट) ने दो-दो गोल किये। मोहिनी कुशवाहा ने एक गोल किया। वहीं गोरखपुर बनाम बरेली मंडल के मध्य मैच में दोनों ही टीमें कोई भी गोल नहीं कर सकी।