लखनऊ। मैन ऑफ द मैच विनायक निगम (216 रन, 93 गेंद, 21 चौके, 16 छक्के) के आतिशी दोहरे शतक की सहायता से यूथ क्रिकेट क्लब ने बाबू बनारसी दास सी डिवीजन मैच में गुलमोहर क्रिकेट अकादमी को 361 रन से रौंद दिया।
माइक्रोलिट स्टेडियम पर यूथ क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 8 विकेट पर 455 रन का विशाल स्कोर बनाया। विनायक निगम के दोहरे शतक के बाद सौरव सिंह (64), गौरव सिंह (56) ने अर्धशतक जड़े जबकि सत्यम अवस्थी ने 23, तथा रणवीर सिंह ने 28 रन बनाए। राहुल सक्सेना ने 99 रन देकर 3 विकेट चटकाए जबकि सतीश यादव को दो विकेट मिला। मनराज और अमन तिवारी को एक-एक विकेट मिला। जवाब में गुलमोहर अकादमी 94 रन पर सिमट गई। सतीश यादव ने सर्वाधिक 66 रन बनाए जबकि अन्य बल्लेबाज दहाई भी नहीं पार कर पाए। यूथ क्लब से सौरभ सिंह ने 4 रन देकर 4 विकेट झटके। प्रियांश त्रिपाठी को 2 विकेट मिला।
बीबीडी कॉलेज की जीत में प्रियांशु चमके
मैन ऑफ द मैच प्रियांशु यादव (28 रन, चार किवेट) के हरफनमौला खेल से बीबीडी कॉलेज ने सी डिवीजन मैच में मल्टी एक्टिविटी क्रिकेट अकादमी को 244 रन से हराया। मल्टी एक्टिविटी सेंटर पर पहले बल्लेबाजी करते हुए बीबीडी कॉलेज में निर्धारित 35 ओवर में 8 विकेट पर 308 रन बनाए। मोहमद हैदर ने 85, प्रतीक सिंह ने 59, कुंदन सिंह ने 30 तथा प्रियांशु यादव ने 28 रन बनाए। विकी सिंह और पुलकित ने तीन-तीन विकेट लिया। जवाब में मल्टी अकादमी 64 रनों पर सिमट गई। पुलकित ने 18 रन बनाए। प्रियांशु यादव और अमन कुमार ने चार-चार विकेट चटकाए।