अमेरिका के 16 राज्यों ने किया ट्रंप प्रशासन पर मुकदमा
वाशिंगटन : कैलिफोर्निया के नेतृत्व में अमेरिका के 16 राज्यों ने मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड जुटाने हेतु आपातकाल लागू करने के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के प्रशासन के फैसले के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। बीबीसी ने बताया कि कैलिफोर्निया की एक अदालत में सोमवार को यह मुकदमा दायर किया गया। ट्रंप ने पिछले सप्ताह मैक्सिको की सीमा पर दीवार बनाने के लिए फंड जुटाने के वास्ते राष्ट्रीय आपातकाल की घोषणा की थी। उन्होंने आशंका जतायी थी कि इसके लिए उन पर मुकदमा दायर किया जा सकता है लेकिन उन्होंने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट में वह जीत जाएंगे। कैलिफोर्निया के एटॉर्नी जनरल जेवियर बेसेरा ने बताया कि उन्होंने राष्ट्रपति की शक्तियों का दुरूपयोग करने के लिए श्री ट्रंप को अदालत में घसीटा है। उन्होंने कहा, हमने करदाताओं के पैसे को एकतरफा लूटने से रोकने के लिए राष्ट्रपति ट्रंप के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। हममें से ज्यादातर लोगों के लिए राष्ट्रपति कार्यालय थियेटर की जगह नहीं है। गौरतलब है कि इस मुकदमे में मांग की गयी है कि जब तक अदालती लड़ाई जारी है तब तक श्री ट्रंप को आपातकाल की घोषणा नहीं कर सके। इससे पहले सीमा पर दीवार को लेकर डेमोक्रेटिक पार्टी के साथ श्री ट्रंप की असहमति के कारण देश में 35 दिन का बंद किया जा चुका है।