हर लड़की दमकती और ग्लोइंग स्किन की चाह रखती है, लेकिन आजकल धूल, प्रदूषण और गलत खान-पान की आदतों की वजह से त्वचा बेजान और खराब होने लगी है। यही कारण है कि आप समय से पहले उम्रदराज दिखने लगते हैं। अपनी स्किन को पैंपर करने के लिए आप तमाम ब्यूटी प्रोडक्ट्स का सहारा लेती हैं, लेकिन क्या आपको मालूम है इनके भी साइड एफेक्ट्स होते हैं। आज हम आपको कुछ ऐसे नेचुरल तरीकों के बारे में बताएंगे जो आपकी स्किन को ग्लोइंग और खूबसूरत बनाने में मदद करेंगे। इसके साथ ही आपकी स्किन पर किसी तरह के दाग-धब्बों का नामोनिशान नहीं रहेगा।
नीम
हम सभी जानते हैं कि एंटी-इंफ्लामेटरी, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-ऑक्सिडेंट गुणों से भरपूर नीम हमारी स्किन और बालों के लिए बेहद फायदेमंद होता है। यह हमारी स्किन से दाग-धब्बों को दूर कर स्किन को ग्लोइंग बनाता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले नीम के पत्तों को पानी में उबाल लें और इसे ठंडा करने के बाद इस पानी से अपना फेसवॉश करें। कुछ दिनों में इसका असर आपको दिखने लगेगा।
चंदन
चंदन हमारी स्किन के लिए कूलिंग एजेंट का काम करता है। इसके साथ ही यह एक अच्छा क्लिनजिंग ऐजेंट भी है जो स्किन को हाईड्रेट रखने का काम करता है। अगर आपकी त्वचा पर रैशेज, पिंपल या सनबर्न की शिकायत है तो ऐसे में यह आपको राहत पहुंचाएगा।
केसर
केसर का सेवन करने से होने वाले फायदों के बारे में आपने बहुत सुना और पढ़ा होगा, लेकिन आपकी त्वचा के लिए भी यह रामबाण है। रोजाना गर्म दूध में केसर को भिगोकर चेहरे पर लगाएं। इससे आपकी स्किन से टैनिंग और पिंपल का जड़ से सफाया हो जाएगा।
एलोवेरा
हमारी स्किन के लिए एलोवेरा किसी चमत्कार से कम नहीं। रोजाना थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और स्किन पर लगाएं। ऐसा करने से आपको त्वचा पर स्पॉट्स, रैशेज, पिगमेंटेशन जैसी परेशानियों से राहत मिलेगी।