टीम इंडिया से हार का बदला लेने को बेकरार कंगारुओं की टोली भारत दौरे पर आ रही है। इस दौरे पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ दो टी-20 मुकाबले और पांच मैचों की वन-डे सीरीज खेलनी है। हालांकि ऑस्ट्रेलियाई टीम को अपने मंसूबे सच करने के लिए जसप्रीत बुमराह नाम की चुनौती से होकर गुजरना पड़ेगा।
टीम इंडिया के डेथ ओवर्स स्पेशलिस्ट जसप्रीत बुमराह को न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में आराम दिया गया था। लेकिन अब ऑस्ट्रेलियाई के खिलाफ टी-20 से उनकी वापसी होने वाली है।
कंगारू टीम के बल्लेबाज भी इस बात से बखूबी वाकिफ हैं कि जसप्रीत बुमराह का भारतीय पिचों पर सामना करना आसान नहीं होगा। उनकी तेज तर्रा गेंदबाजी और नुकीली यॉर्कर के सामने बड़े से बड़े बल्लेबाज भी पानी मांगने लगते हैं।
बुमराह ने अब तक कुल 40 टी-20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 6.77 के इकॉनमी रेट से 48 विकेट चटकाए हैं। दो विकेट और लेते हैं बुमराह टी-20 में विकेटों का अर्धशतक पूरा कर लेंगे।
बुमराह ने पिछले पांच टी-20 मैचों में से दो वेस्टइंडीज और तीन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ही खेले हैं। ऐसे में उन्हें कंगारुओं की कमजोरी का भी काफी अंदाजा है।
बुमराह ने पिछले पांच टी-20 मुकाबलों में 5 विकेट ही चटकाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी टी-20 सीरीज में बुमराह कप्तान कोहली का असली हथियार होंगे।