टॉप न्यूज़लखनऊस्पोर्ट्स
प्रतिभा दिखाने का नहीं मिला मंच, अब कोर्ट पर दिखाएंगी हुनर

महिलाओं की अनूठी केडीआर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता 24 को
प्रतियोगिता की संयोजक व साहस स्पोर्ट्स अकादमी की चेयरपर्सन डा. सुधा बाजपेई ने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन का मकसद उन महिलाओं की प्रतिभा सामने लाना है जो किन्हीं कारणों से दबी रह गई। तमाम महिलाएं खेलने को छटपटाती रहती हैं पर उन्हें कोई प्लेट फार्म नहीं मिलता। तमाम महिलाएं ऐसी हैं जो सामाजिक रूढ़ियों के बंधन में फंसी रहती हैं और उनके भीतर का खिलाड़ी दबा रह जाता है।
उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में करीब सौ महिलाओं ने इंट्री करा ली है। इनमें आम गृहणियों के अलावा शिक्षा, संगीत, थियेटर, मीडिया आदि क्षेत्रों की हस्तियां भी शामिल हैं। कई पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी हैं जिन्हें कोर्ट से दूर हुए वर्षों हो गए हैं।