

यूपी ने सेमीफाइनल में तमिलनाडू को 42-37 से हराकर फाइनल मे प्रवेश किया जहां चंडीगढ़ से 40-37 से हार के बाद यूपी को उपविजेता रहकर संतोष करना पड़ा। वही बालिका टीम ने क्वार्टर फाइनल में तमिलनाडू को 30-20 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई जहां साई के हाथों 38-21 के स्कोर से हार के बाद यूपी को कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा। इस जीत पी यूपी कबड्डी एसोसिएशन के महासचिव राजेश कुमार सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई दी।
टीमें इस प्रकार हैंः- बालकः मोहित बालियान (कप्तान), प्रशांत चौधरी, रोहित तोमर, अर्पित, किशन यादव, विपुल लाम्बा, नितिन पंवार, ललित, प्रियम त्रिपाठी, रितेश सिंह, उज्जवल, रॉबिन चौधरी।
बालिकाःः अमरेश (कप्तान), राखी सहरावत, शिवानी प्रथम, डिम्पल, शिवानी द्वितीय, अंजनी पटेल, संतारा, आरती, पूजा यादव, आकांक्षा सिंह, कुसुम देवी, आरती अत्री।