वित्त मंत्री अरुण जेटली की अध्यक्षता में आज जीएसटी काउंसिल की 33वीं बैठक चल रही है। इस बैठक में वित्त मंत्री ने कहा कि रीयल एस्टेट और लॉटरी पर जीएसटी दर में बदलाव का निर्णय 24 फरवरी तक टाला गया है।
उन्होंने यह भी बताया कि जीएसटी परिषद ने जनवरी माह के लिए जीएसटीआर -3 बी फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि 2 दिन बढ़ाकर 22 फरवरी की है।
इससे पहले राज्यों के मंत्रियों के एक समूह (जीओएम) ने देशभर में लॉटरी पर एक समान दर से माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की वकालत की थी। जीओएम ने सुझाव दिया था कि लॉटरी पर एक समान दर पर जीएसटी होना चाहिए। माना जा रहा था कि यह दर 18 प्रतिशत या 28 प्रतिशत की जा सकती है। फिलहाल राज्य प्रायोजित लॉटरी पर 12 प्रतिशत और राज्य से मंजूरी प्राप्त लॉटरी पर 28 प्रतिशत जीएसटी लगता है।