विस्फोट में उड़ा मकान, दम्पति व बेटी की मौत
दस्तक टाइम्स/ ब्यूरो
लखनऊ। पारा के डाक्टरखेड़ा में रहने वाले जुम्मन (60) के घर में रविवार तड़के जोरदार धमाका हुआ। धमाके में जुम्मन का पूरा मकान ढह गया। इस विस्फोट में जुम्मन उसकी पत्नी व बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पहुंची एटीएस और फारेंसिक टीमों ने जांच कर नमूने लिए। पारा पुलिस का कहना है कि फ्रिज का प्रेशर फटने से विस्फोट हुआ है। घटना स्थल पर फ्रिज के टुकड़े भी बरामद हुए हैं। वहीं सूत्रों की माने तो जुम्मन घर में चोरी से पटाखा बनाता था और रविवार सुबह पटाखें में विस्फोट हुआ, जिसके बाद पूरा मकान ढह गया।
मूलरूप से बंथरा के रहने वाले जुम्मन (60) पारा के डॉक्टर खेड़ा स्थित अपने भतीजे रिजवान के प्लाट पर मकान बनाकर पत्नी उमर जहां (55) व बेटी सिमरन (16) के साथ रहता था। जुम्मन दूध का कारोबार करता था। सूत्रों की माने तो जुम्मन काफी समय से आतिशबाजी और पटाखा बनाने का काम करता था। पूर्व में अवैध रूप से पटाखा बनाने के काम को लेकर जुम्मन को पुलिस ने पकड़ा था, जिसके बाद उसकी पत्नी ने उसे यह कारोबार बंद करा दिया था। सूत्रों की माने तो जुम्मन घर में चोरी छिपे आतिशबाजी के लिए घर में पटाखा बनाता था। रविवार तड़के करीब पांच बजे जुम्मन के मकान में जोरदार धमाका हुआ। कुछ समय में ही मकान जमीनदोज हो गया, जबकि विस्फोट से आसपास के मकानों की दीवारें तक ढह गई। वहीं घर के अंदर रखे फ्रिज का कम्प्रेशर तक फट गया जिससे हादसा और भी भयावह हो गया। जोरदार धमाके के बाद आस-पास के लोग जग गए और मौके पर पहुंच गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने जेसीबी मशीन से मलबा हटाकर जुम्मन, उमर जहां और उसकी बेटी सिमरन को बाहर निकाला लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी। धमाके की सूचना पर एटीएस, फारेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। आशंका जताई जा रही है कि पटाखा बनाने के लिए घर में भारी मात्रा में विस्फोटक रखा हुआ था। फिलहाल पारा पुलिस का कहना है कि फ्रिज का कम्प्रेशर फटने से विस्फोट हुआ है।