

वहीं केडी सिंह बाबू सोसाइटी के कप्तान राहुल ने 19वें मिनट में मिले पेनाल्टी कार्नर पर गोल दागते हुए टीम का खाता खोला। दूसरे हाफ में एसएसबी के खिलाड़ियों बराबरी का गोल करने के लिए कई प्रयास किए लेकिन प्रतिद्वंद्वी गोलकीपर की वजह से सफल नहीं हो सके। केडी सिंह बाबू सोसाइटी से इसी दौरान शाहरुख ने 57वें मिनट में पेनाल्टी कार्नर पर गोल करते हुए टीम को 2-0 से बढ़त दिला दी जो अंत तक कायम रही। समापन समारोह के मुख्य अतिथि कुंवर धीरेन्द्र सिंह व विशिष्ट अतिथि ओलंपियन सैयद अली ने पुरस्कार वितरित किए। इस अवसर पर कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. एसडी शर्मा, खुर्शीद अहमद समेत अन्य मौजूद रहे।