लखनऊ। मैन ऑफ द मैच अमन सिंह (95 रन, तीन विकेट) के हरफनमौला प्रदर्शन से हिन्दुस्तान फायर ने द्वितीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेेट टूर्नामेंट में ब्रेेवर्स क्लब को 14 रन से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।
द्वितीय फूलमती ओम प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेेट टूर्नामेंट
सेठ आनंदराम जयपुरिया मैदान पर प्री क्वार्टर फाइनल में हिन्दुस्तान फायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर में आठ विकेट गंवाकर 203 रन बनाए। अमन सिंह (95 रन, 93 गेंद, 10 चौके) शतक से भले ही चूके लेकिन टीम को खासी मजबूती दी। वहीं मनीष सिंह (57 रन, 40 गेंद, 10 चौके) ने अर्धशतक जड़ा। आशुतोष वर्मा ने 25 रन जोड़े। ब्रेवर्स क्लब से विपुल सिंह ने तीन विकेट चटकाए। जवाब में ब्रेेवर्स क्लब श्रीवत्स सिंह (54), अभिजीत गौर (46) और नारायण सिंह (24) की पारियों के बावजूद 33.4 ओवर में 189 रन ही बना सका। हिन्दुस्तान फायर से अमन सिंह ने बल्लेबाजी के बाद उम्दा गेंदबाजी करते हुए 34 रन देकर तीन विकेट चटकाए। अकबर अली खान ने 35 रन देकर चार विकेट झटके।
पैंथर अकादमी की जीत में राहुल का कमाल

टूर्नामेंट के माइक्रोलिट स्टेडियम पर हुए मैच में पैंथर क्रिकेट अकादमी ने मैन ऑफ द मैच राहुल वर्मा (चार विकेट) की धारदार गेंदबाजी से ट्रम्प स्टारलेट्स को सात विकेट से हराया। ट्रम्प स्टारलेट्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 29.5 ओवर में 75 रन ही बना सका जिसमें 21 अतिरिक्त रन रहे। टीम से हर्षवर्द्धन सिंह (32) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। पैंथर अकादमी से राहुल वर्मा ने चार और ऋषभ ने दो विकेट चटकाए। जवाब में पैंथर अकादमी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए शब्बीर खान (23), आर्यन क्षितिज (21) और आदिल पाशा (16) की पारियों से 19 ओवर में तीन विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए।