अन्तर्राष्ट्रीय

आईएस हैकरों ने किया ब्रिटेन के मंत्रियों का ईमेल हैक!

दस्तक टाइम्स /एजेंसी
isis hackersलंदन : ब्रिटेन के खुफिया विभाग ने इस्लामिक स्टेट के अत्याधुनिक जासूसी अभियान का पता लगाया है जिसके तहत जेहादियों ने गृह मंत्री सहित शीर्ष मंत्रियों के ईमेल एकाउंट को निशाना बनाया। टेलीग्राफ ने खबर दी कि सरकारी संचार मुख्यालय द्वारा की गई जांच में पता चला कि इस्लामिक स्टेट से जुड़े चरमपंथियों ने थेरेसा मे सहित प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के सबसे वरिष्ठ मंत्रियों की सूचनाओं को निशाना बनाया। कहा जा रहा है कि वरिष्ठ मंत्रियों के निजी कार्यालयों में हैकिंग करके चरमपंथियों के ऐसे कार्यक्रमों के बारे में पता किया जिसमें सरकारी अधिकारियों और शाही परिवार के सदस्यों के शामिल होने की संभावना है।

Related Articles

Back to top button