ज्ञान भंडारटॉप न्यूज़स्पोर्ट्स
ब्रिटिश ओपन या विश्व टूर के बाद संन्यास लेंगी निकोल
मलेशिया की आठ बार की विश्व चैंपियन निकोल डेविड 2018-19 स्क्वाश सत्र के बाद संन्यास लेंगी। ब्रिटिश ओपन या विश्व टूर फाइनल्स उनका अंतिम मुकाबला हो सकता है। साल की निकोल सर्वकालिक सबसे सफल स्क्वाश खिलाड़ी हैं और वह नौ साल तक दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रहीं हैं।
निकोल ने कहा कि उन्होंने काफी विचार के बाद खेल को अलविदा कहने का फैसला किया है। निकोल ने कहा, ‘‘पिछले कुछ समय से मैं इस फैसले पर विचार कर रही थी और मुझे पता था कि यह मेरा अंतिम सत्र है।’’ निकोल ने अपने दो करियर के दौरान पांच ब्रिटिश ओपन खिताब जीतने के अलावा राष्ट्रमंडल खेलों में दो बार स्वर्ण पदक जीता। वह पांच बार एशियाई खेलों की चैंपियन रहीं और विश्व खेलों में तीन बार स्वर्ण पदक जीते हैं। वह पिछले रिकार्ड 143 महीने से शीर्ष पांच में बनी हुई।