लखनऊ: उन्नाव में रात में हुए बस हादसे में घायल मरीजों को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया. इस आपदा की घड़ी में तत्कात ट्रामा सेंटर पहुचकर विजय श्री फाउंडेशन (प्रसादम सेवा) टीम ने घायलों एवम तीमारदारों की भोजन सेवा की. पूर्व में भी लखनऊ एवं आसपास हुए हादसों में प्रसादम आपदा टीम तुरंत प्रभाव से पीड़ित लोगों की हर संभव मदद करती है. संस्थान विजय श्री फाउंडेशन के माध्यम से कई सालों से मेडिकल कॉलेज एवं बलरामपुर अस्पताल में तीमारदारों की सेवा कर रहा है. इस सेवा मिशन में मेडिकल कालेज के कुलपति , डॉक्टर व समाज के लोग व्यकितगत रूप मे हर सम्भव मदद करते है.