दिल्ली-एनसीआर को जोड़ेगा 18 किमी. का एलिवेटेड एक्सप्रेसवे
नई दिल्ली : दिल्ली-एनसीआर के शहरों-वजीराबाद, सोनीपत, नोएडा और फरीदाबाद आने-जाने में लगनेवाला जाम जल्द खत्म हो जाएगा। इसके लिए पीडब्ल्यूडी ने करीब 18 किमी लंबा एलिवेटेड एक्सप्रेस-वे बनाने का प्लान तैयार किया है। प्लान को पूरा करने के लिए फिजिबिलिटी रिपोर्ट तैयार कराई जा रही है। एलिवेटेड रोड के निर्माण पर करीब 2500 करोड़ की लागत आएगी। रोड 6 लेन का होगी और इसकी ऊंचाई जमीन से कई जगहों परे 20-22 मीटर तक होगी। पीडब्ल्यूडी अफसरों के मुताबिक, एलिवेटेड रोड सोनीपत, नोएडा, फरीदाबाद, नॉर्थ दिल्ली और साउथ दिल्ली के लोगों की राह आसान कर देगी। अभी नैशनल हाइवे-2 से सोनीपत और हरियाणा के दूसरे शहरों से नॉर्थ दिल्ली में लोग आते हैं। यहां से आउटर रिंग रोड होते हुए साउथ दिल्ली, आईटीओ, नोएडा और फिर फरीदाबाद की ओर जाते हैं। एलिवेटेड रोड बनने से सोनीपत की ओर से आने वाले वे लोग, जो फरीदाबाद जाना चाहते हैं, सीधे इस रोड से डीएनडी फ्लाइओवर होते हुए आगे निकल सकते हैं। इसी तरह से सोनीपत से नोएडा जाने के लिए भी एलिवेटेड रोड बेहतर ऑप्शन बनेगी। एक्सप्रेस-वे बनने के बाद आउटर रिंग रोड और सिग्नेचर ब्रिज पर ट्रैफिक का दबाव भी कम हो जाएगा। इससे दोनों सड़कों पर जाम की स्थिति नहीं रहेगी।
दो-तीन जगहों पर ही रोड कनेक्टिविटी : एलिवेटेड रोड सिग्नेचर ब्रिज के पास आउटर रिंग रोड से गोपालपुर गांव के पास कनेक्ट की जाएगी। इससे आगे यह यमुना फ्लड प्लेन एरिया और आउटर रिंग रोड के बीच समानांतर आगे बढ़ेगी और सलीमगढ़ फोर्ट के पास स्थित रोड से कनेक्ट होगी। यहां से राजघाट के पास बनीं समाधियों के पीछे से निकलकर आईटीओ पुल और फिर डीएनडी फ्लाइओवर में जाकर मिल जाएगी। गोपालपुर गांव के पास से डीएनडी फ्लाइओवर तक रोड की कुल लंबाई करीब 18 किलोमीटर आंकी गई है।