लखनऊ। लखनऊ कोल्ट्स और पार्थ क्रिकेट अकादमी ने द्वितीय फूलमती ओम-प्रकाश सक्सेना मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट में शुक्रवार हुए प्री क्वार्टर फाइनल में जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली। मैन ऑफ द मैच विनय मिश्रा (पांच विकेट) की धारदार गेंदबाजी से लखनऊ कोल्ट्स ने माइक्रोलिट जिमखाना स्टेडियम में एक्सर क्लब को चार विकेट से हराया। एक्सर क्लब पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर के मैच में 21.4 ओवर में 67 रन पर ही ढेर हो गया।
अभिषेक कुमार (26) और शौर्य सिंह (13) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके। लखनऊ कोल्ट्स से विनय मिश्रा ने 7.4 ओवर में दो मेडन फेंकते हुए 19 रन देकर पांच विकेट चटकाए। संजय कुमार मिश्रा को दो विकेट मिले। जवाब में लखनऊ कोल्ट्स ने अभिषेक पाण्डेय (नाबाद 14), भूषण मिश्रा (12) और प्रवीण शर्मा (11) की पारियों से 19.2 ओवर में छह विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रन बना लिए। एक्सर क्लब से जितेंद्र सिंह ने तीन और शौर्य मिश्रा ने दो विकेट चटकाए।
सेठ आनंदराम जयपुरिया मैदान पर दूसरे मैच में मैन आफ द मैच राहुल यादव (दो विकेट) की अगुवाई में धारदार गेंदबाजी के सहारे पार्थ क्रिकेट अकादमी ने डिवाइन क्लब को तीन विकेट से हराया। डिवाइन क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रामजी गुप्ता (29), गुफरान (21) व रवि गुप्ता (14) की पारियों से 33 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 110 रन बनाए। पार्थ अकादमी से राहुल कुमार, राहुल यादव, अप्रतिम तिवारी ने दो-दो विकेट चटकाए। जवाब में पार्थ अकादमी ने पवन कुमार (25), करन मिश्रा (21), मनीष यादव (16) और प्रियांक भट्ट (15) की पारियों से 33 ओवर में सात विकेट गंवाकर जीत के लिए आवश्यक रनों का लक्ष्य पा लिया।