पुलवामा आतंकी हमले को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को भावुक हो गए. लखनऊ में मन की बात कार्यक्रम के दौरान छात्रों ने जब सीएम योगी से आतंकवाद और कश्मीर समस्या पर सवाल पूछा तो उनके आंखों में आंसू आ गए और मंच पर ही रुमाल से अपनी आंख पोछते नजर आए. इससे पहले उन्होंने छात्रों से देरी से आने के लिए माफी मांगी. उन्हें इस कार्यक्रम में 11 बजे पहुंचना था, लेकिन वह दोपहर 1.30 बजे पहुंचे.
लखनऊ के रामप्रसाद बिस्मिल सभागार में आयोजित इस कार्यक्रम की शुरुआत सीएम योगी आदित्यनाथ ने रामप्रसाद बिस्मिल को याद करते हुए की. उन्होंने कहा, ‘रामप्रसाद बिस्मिल से पूछा गया आपकी अंतिम इच्छा क्या है, तो उन्होंने कहा इस भारत देश मे ही मेरा जन्म हो और इस देश के लिए कार्य करते हुए जान जाए.’ हम रामप्रसाद बिस्मिल का एक भव्य स्मारक गोरखपुर में बनवा रहे हैं. सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी दुनिया में एक ब्रांड बन गए हैं. उन्होंने (मोदी ने) 150 ऐसी योजनाएं शुरू कीं, जिससे यहां का नागरिक अपने सुनहरे भविष्य को देख सकता है.