मुंबई (एजेंसी)। नन्ही आराध्या बच्चन ने शुक्रवार को अपनी मां ऐश्वर्या राय के 4०वें जन्मदिन पर ‘हैप्पी बर्थडे’ गाकर इस दिन को उनके लिए खास बना दिया। यहां अपने आवास जनक पर अपना जन्मदिन मनाते हुए ऐश्वर्या ने पत्रकारों को बताया ‘‘आराध्या देर से सोती है इसलिए मेरे लिए उसने आधी रात में हैप्पी बर्थडे गाया। यह बहुत खास अनुभव है। उसने पिछले माह पा (अमिताभ बच्चन) के लिए भी ऐसा किया था।’’पूर्व विश्व सुंदरी ने आगे कहा ‘‘आराध्या ने पहले खुद को बधाई दी और उसके बाद मुझे।’’ पति अभिषेक से कोई विशेष उपहार मिला? इस सवाल के जवाब में ऐश्वर्या ने कहा ‘‘इसका जवाब अभिषेक आपको देंगे। वैसे वह मुझे तोहफा दे चुके हैं लेकिन सबसे बड़ा उपहार जो उन्होंने मुझे दिया है वह है-आराध्या।’’ इस अदाकारा को ‘चोखेर बाली’ ‘हम दिल दे चुके सनम’ और ‘देवदास’ सरीखी फिल्मों के लिए जाना जाता है।