बच्चों को जंजीरों से जकड़ता था ये कपल, भूखा रखकर करता था हैवानियत
अमेरिका में एक मां-बाप ने स्वीकार किया है कि उन्होंने अपने ही बच्चों का उत्पीड़न किया. मां-बाप पर आरोप है कि उन्होंने अपने 13 बच्चों में से कई को न केवल बिस्तर पर जंजीरों से जकड़ कर रखा बल्कि उन्हें खाने को भी नहीं दिया और क्रूरता की.
भाषा के मुताबिक, अमेरिका में इस मामले को हाउस ऑफ हॉरर्स यानी ‘भयावहता का घर’ का नाम दिया जा रहा है. डेविड और लुइसे टर्पिन ने रिवरसाइड काउंटी सुप्रीम कोर्ट में अपनी गलती मानी है.
इन दोनों को जनवरी 2018 में उस समय गिरफ्तार किया गया जब दक्षिणी लॉस ऐंजिल्स के पेर्रिस इलाके में बने घर से उनकी 17 साल की बेटी किसी तरह भागने में सफल रही और उसने फिर पुलिस को फोन करके अपनी व्यथा बताई.
गिरफ्तारी के समय दंपति के बच्चों की उम्र दो साल से 29 साल के बीच थी. ये बच्चे बहुत कम वजनी थे और महीनों से नहाए तक नहीं थे. इतना ही नहीं उनका घर मानव मल से भरा हुआ था.
जांचकर्ताओं ने बताया कि इन बच्चों को पीटा जाता था और पिंजरों में बंद करके रखा जाता था. पिता की उम्र जहां 57 साल है, वहीं क्रूरता के शिकार बच्चों की मां की उम्र 50 साल है.