सतना : मध्प्रदेश में सतना जिले के चित्रकूट से 12 फरवरी को अगवा किए गए दो जुड़वां भाइयों श्रेयांश और प्रियांश की शनिवार को हत्या कर दी गई। दोनों के शव उत्तरप्रदेश में बांदा के बेबेरू क्षत्र में नदी के पास मिले। बताया जा रहा है कि अपहरणकर्ताओं को 20 लाख की फिरौती भी दी जा चुकी थी। शवों को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है और सतना तथा बांदा जिले की पुलिस एकसाथ कार्रवाई कर रही है। बच्चों की उम्र छह साल थी। वे चित्रकूट के सद्गुरु पब्लिक स्कूल में पढ़ते थे। दोपहर करीब एक बजे छुट्टी के बाद बस से वे सतना वापस आ रहे थे। स्कूल परिसर में ही बाइक से आए दो नकाबपोश युवकों ने पिस्तौल दिखाकर बस को रोका और बच्चों को अगवा कर लिया था। यह वारदात सीसीटीवी में भी कैद हुई थी। घटना के अगले ही दिन पुलिस ने आरोपियों का सुराग देने वाले को 50 हजार का इनाम देने का ऐलान किया था। इस मामले में कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। बच्चों के पिता बृजेश रावत तेल व्यवसायी हैं।