दरअसल, राजस्थान में अभी भी राजा-रानी है। शाही महल है। लेकिन इसके अलावा अन्य शहरों के जैसे वहां भी आम लोग रहते हैं जिनके साधारण से घर बने हुए हैं। कुछ आम लोगों से भी ज्यादा गरीब परिवार हैं जो राजस्थान में अपना गुजर-बसर कर रहे हैं। ऐसे में आपको हर तरह के लोगों को देखने का मौका मिलेगा।
कुछ लोग राजस्थान का मतलब ही रेगिस्तान समझते हैं, लेकिन ऐसा नहीं है। राजस्थान के पश्चिमी इलाके में रेगिस्तान है बाकी अन्य जगहों पर हमारे शहर जैसा ही शहर और गांव बसे हुए हैं। जिसमें किसान और मध्य वर्ग के लोग रहते हैं।
राजस्थान के स्थानील लोगों की भाषा आपके भाषा से अलग होती है। ये लोग थोड़ा कड़वा बोलते है लेकिन इसका मतलब ये नहीं की ये लोग आपसे गुस्सा है या फिर आपको पसंद नहीं करते हैं। वहां के स्थानीय लोगों की भाषा कड़वी होती है, लेकिन स्वभाव के बड़े अच्छे होते हैं।
राजस्थान में घूमने के लिए बहुत सी खूबसूरत जगहें हैं जहां जाकर आप अपने छुट्टियों को यादगार बना सकते हैं। नए कपल्स अपने हनीमून के लिए भी इस जगह को चुनते हैं।