एयरटेल ला रहा है ये 2 धमाकेदार प्लान, कीमत कम और फायदे है अनेक
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2019/02/airtel_5c7261114cefb.jpg)
टेलीकाॅम सेक्टर में एयरटेल जानी पहचानी कंपनी हैं. इसे देश की दिग्गज कंपनी भी कहा जाता है. देश में यह एक ऐसी कंपनी है जो आए दिन 2 साल पहले भारतमें आई जियो को कड़ी टक्कर देती हुई नजर आती है. बताया जा रहा है कि यह कंपनी नए प्लान लाँच करके ग्राहको को अपनी ओर आकृषित करती रहती हैं. एयरटेल ने अब लंबी वैधता वाला प्लान लाँच किया हैं और इस प्लान से उन यूजर्स को फायदा होगा जो कि मिनिमम रिचार्ज नही करते हैं.
आपको जानकारी के लिए बता दें कि कम्पनी ने दो नए प्लान पेश किए हैं. दोनों प्लान्स की कीमत की बात करे तो इनकी कीमत 998 रूपये व 597 रूपये तय की हैं और इन्हे लेकर बताया जा रहा है कि यह प्लान काॅलिंग वाले यूजर्स को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया हैं. तो आइए जानते है इन प्लान्स के बारे में….
बात करें अब 597 रूपये वाले प्लान की तो इसमें वैधता 168 दिन की हैं और इस नए प्लान के तहत भी हर महीने आपको 300 एसएमएस उपलब्ध कराए जा रहे हैं. इस प्लान में आपको 6 जीबी का डाटा भी मिलेगा. साथ ही इन दोनो प्लान के साथ ही आपको एयरटेल टीवी का सब्सक्रिप्शन भी कम्पनी के और से प्रदान किया जा रहा है.