UP Board में फिजिक्स पेपर में हो रही थी सामूहिक नकल, पकड़े गए 17 लोग
UP Board 2019 Class 12 Physics Exam: यूपी बोर्ड कक्षा 12वीं की बोर्ड परीक्षा में फिजिक्स के पेपर में सामूहिक नकल के आरोप में 17 लोगों को स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने गिरफ्तार किया गया है.खबरों के मुताबिक, एक परीक्षा केंद्र के अधीक्षक और गिरफ्तार किए गए 17 लोगों में 14 निरीक्षक शामिल हैं.
इसके अलावा, यूपी एसटीएफ ने 2 निजी व्यक्तियों को भी गिरफ्तार किया है. नकल में किसी भी छात्र को गिरफ्तार नहीं किया गया है. बता दें, सामूहिक नकल उस दौरान पकड़ी गई जब यूपी एसटीएफ ने परीक्षा केंद्र पर छापा मारा. जहां उन्होंने केंद्र में हल किए गए परीक्षा पत्र, पिस्तौल, मोबाइल और परीक्षा गाइड बरामद किए.
जिला मजिस्ट्रेट अजय शंकर पांडे ने कहा कि गिरफ्तार किए गए 17 लोगों के खिलाफ पुलिस मामला दर्ज कर लिया गया है और शनिवार को हुई फिजिक्स परीक्षा को रद्द करने के लिए परीक्षा बोर्ड को सिफारिश भेज दी गई है. साथ ही, एक जांच का आदेश दिया गया है. मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) अरचना वर्मा इस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि फिजिक्स परीक्षा के दौरान केंद्र में तैनात सभी कर्मचारियों को बदल दिया गया है. इसके अलावा, कथित नकल माफियाओं के खिलाफ गैंगस्टर्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी एसटीएफ अभिषेक सिंह ने बताया कि- “छात्रों को परीक्षा पास करने में मदद करने के लिए, गिरोह प्रत्येक छात्र से 25,000 रुपये से 55,000 रुपये के बीच कुछ फीस चार्ज करता है. हर साल लगभग 2000 छात्र परीक्षा पास करने में उनकी मदद करने के लिए इस गिरोह से संपर्क करते हैं. बदले में गिरोह परीक्षा में लगभग 7-8 करोड़ रुपये कमा लेता है. बता दें, इस साल यूपी बोर्ड की परीक्षा 16 दिनों में समाप्त कर दी जाएगी. जहां कक्षा 10वीं की परीक्षा 14 दिनों में और कक्षा 12वीं की परीक्षा 16 दिनों में समाप्त कर दी जाएगी.