काला धागा बाँधने के फायदे जानकर यकीन नही करेंगे आप
आपने देखा होगा की बहुत से लोग काला धागा पहनते हैं, यह धागा हाथ, पैर, गले में पहन सकते हैं। लेकिन कभी आपने यह सोचा है की वो ऐसा क्यों करते हैं, यह केवल दिखावे के लिए है, ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए है या फिर इसके पीछे कोई और कारण हैं। काले धागे को पहनने को लेकर सभी लोग तरह -तरह की बातें करते हैं जैसे की लोगो का मानना होता है की इससे नज़र नहीं लगती है, व्यक्ति को पॉजिटिव रहने में मदद मिलती है, आदि। तो लीजिये आज हम आपको इसके बारे में बताने जा रहे हैं की आखिर काला धागा लोग क्यों पहनते हैं और इसे पहनने से क्या फायदे मिलते हैं।
वैज्ञानिको के अनुसार भी काला रंग ऊष्मा को अवशोषित करता है, वैसे ही लोगो का मानना है की यदि काले रंग के धागा पहना जाएँ तो इसके कारण काली नज़र भी अवशोषित हो जाती है, जिससे बुरी नज़र से बचाव करने में मदद मिलती है, साथ ही किसी का बुरा साया या बुरी हवाओं को आप पर नहीं पड़ता है, क्योंकि यह उन्हें अवशोषित कर लेता है।
सकरात्मक ऊर्जा मिलती है
ऐसा भी माना जाता है की जो व्यक्ति काला धागा गले, हाथ, या पैर में पहनता है इससे उन्हें सकारात्मक ऊर्जा मिलती है, और नकारात्मकता से दूर रहने में उनको मदद मिलती है।
शनि दोष से बचाव होता है
कोई भी व्यक्ति नहीं चाहता है की शनि की बुरी दृष्टि उस पर पड़े, क्योंकि यह व्यक्ति के लिए हानिकारक हो सकता है। ऐसे में बहुत से लोग शनिवार के दिन घर में या शनि मंदिर में जाकर काला धागा पहनते हैं, क्योंकि ऐसा माना जाता है की इससे शनि की बुरी दृष्टि से बचाव करने में मदद मिलती है।