ये हैं दुनिया के 4 सबसे ज्यादा खतरनाक बॉर्डर, जहाँ जाने से कांपते हैं लोग
हर देश की अपनी एक सीमा होती है जिसकी रक्षा के लिए वह देश अपने सैनिकों को उस सीमा पर तैनात करता है जिसे हम बॉर्डर कहते है दोस्तों हम आपको बता दे कि हर देश की सीमाएं एक दूसरे से जुड़ी होती है ये सीमाएं ऐसी होती है जिसको आप पार नही कर सकते है अगर ऐसा कोई करने की कोशिश भी करता है तो उसे देश द्रोही करार देकर गोली मार दी जाती है दोस्तों हर देश अपने सीमाओं की रक्षा करता है कोई भी एक दूसरे की सीमाओं में दखल अंदाजी नही कर सकता है अगर ऐसा हुआ तो आपस मे युद्ध होने की संभावनाएं बढ़ जाती है.
भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर:-
दोस्तों भारत और पाकिस्तान का बॉर्डर 1947 को बना था जब दोनों अलग हुए थे दोस्तों ये दुनिया के सबसे खतरनाक बोर्डरों में से एक है यहां आए दिन कितने आतंकियों को मारा जाता है जो देश में छिप कर घुसने की कोशिश करते है और देश के लिए खतरा बन सकते है यहां आए दिन मुठभेड़ हुआ करती है और इस मुठभेड़ में कई भारतीय सैनिक भी शहीद हो जाते है इसलिए ये दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर माना गया है।
2. भारत और बंग्लादेश:-
दोस्तों भारत और बंगलादेश के इस बॉर्डर पर अक्सर घुसपैठियों का डर रहता है अब तक इस बॉर्डर की रक्षा करने में कई सैनिकों ने अपना बलिदान दिया है और कई घुसपैठियों को गोली भी मारी गयी है दोस्तों घुसपैठिए अक्सर गलत मकसद से सीमा के अंदर आने की कोशिश करते रहते है जिस कारण उन्हें मार दिया जाता है और हम आपको बता दे कि हर वक्त सैनिक यह पर मौजूद रहते है हर परिस्थिति में।
3. नाइडर और चाड:-
दोस्तों इस बॉर्डर पर सबसे ज्यादा आतंकवाद और उग्रवाद का डर रहता है 2015 में एक घटना घटी थी जिसके कारण कई सैनिकों और आतंकवादियों की जान गई थी और यहां बॉर्डर सबसे ज्यादा खतरनाक माना जाता है यह 24 घण्टे सैनिक खड़े ही रहते है बॉर्डर की सुरक्षा के लिए हल्की सी भनक लगते ही गोली बारी शुरू हो जाती है इस बॉर्डर पर।
4. नार्थ कोरिया और दक्षिण कोरिया:-
दोस्तों ये बॉर्डर दुनिया का सबसे खतरनाक बॉर्डर माना जाता है जहां पर हल्की सी हलचल किसी की भी जान ले लेती है यह सैनिक बल बहुत ही सतर्क होकर अपनी अपनी सीमाओं की रक्षा करते है दोस्तों हम आपको बता दे कि दोनों में इतनी ज्यादा दुश्मनी है कि हर वक्त युद्ध का मौहाल बना ही रहता है जब मौका मिला युद्ध शुरू इसलिए ये सबसे खतरनाक बॉर्डर माना जाता है।