नई दिल्ली : भारतीय बाज़ार में सैमसंग ने हाल ही में Galaxy M सीरीज के दो स्मार्टफोन Galaxy M10 और Galaxy M20 लॉन्च किए हैं। 26 फरवरी को इन दोनों फोन की सेल 12 बजे से अमेज़न पर शुरू हो गई है. इन दोनों फोन की सबसे खास बात इनका वॉटरड्रॉप नॉच Infinity-V डिस्प्ले है। इसके अलावा दोनों ही फोन डुअल रियर कैमरे से लैस हैं। ग्राहक इन बजट स्मार्टफोन्स को अमेज़न से खरीद सकते हैं, जिसपर कई ऑफर्स दिए जा रहे हैं…
जियो ऑफर से पाएं 3,110 रुपये का फायदा
रिलायंस जियो ने सैमसंग की गैलेक्सी एम सीरीज के साथ एक धमाकेदार ऑफर लॉन्च किया है, जिसके तहत जो जियो सब्सक्राइबर सैमसंग गैलेक्सी एम10 या गैलेक्सी एम20 स्मार्टफोन खरीदेंगे उन्हें हर रिचार्ज पर डबल डेटा मिलेगा। यह डेटा अधिकतम 10 रिचार्ज पर मिलेगा, जिसमें ग्राहकों को कुल 3,110 रुपये का फायदा होगा। यह ऑफर 198 और 299 रुपये के प्रीपेड प्लान पर ही लागू होगा।
इस फोन में 6.2 इंच का HD+ Infinity-V डिस्प्ले और ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7870 प्रोसेसर दिया गया है। कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा है जिसमें एक कैमरा 13 मेगापिक्सल और दूसरा 5 मेगापिक्सल का वाइड एंगल कैमरा है। वहीं फ्रंट में भी आपको 5 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा. पावर के लिए फोन में 3400 mAh की बैटरी है।Galaxy M10 को 2GB और 3GB RAM वैरिएंट और 16GB व 32GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसे आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं। कीमत की बात करें तो 2GB+16GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 7,990 रुपये और 3GB+32GBM वेरिएंट की कीमत 8,990 रुपये है।
Galaxy M20 की कीमत और स्पेसिफिकेशन
Galaxy M20 में 6.3 इंच का फुल HD+ इनफिनिटी वी डिस्प्ले और ऑक्टाकोर एक्सिनॉज 7904 प्रोसेसर मिलेगा. कैमरे की बात करें तो इसमें डुअल रियर कैमरा दिया गया है, जिसमें पहला 13 मेगापिक्सल और दूसरा पांच मेगापिक्सल का है। वहीं फ्रंट में सेल्फी के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए सैमसंग Galaxy M20 में 5000 mAh की बैटरी दी गई है, जो फास्ट जार्जिंग को सपोर्ट करती है जिसके लिए फोन के साथ 15 वॉट का फास्ट चार्जर मिलेगा। Galaxy M20 को 3GB और 4GB RAM वैरिएंट और 32GB व 64GB स्टोरेज के साथ लॉन्च किया गया है जिसे आप 512GB तक बढ़ा सकते हैं। कीमत की बात करें तो 3GB+32GB स्टोरेज वाले फोन की कीमत 10,990 रुपये और 4GB+64GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,990 रुपये है।